जूटमिल क्षेत्र में 10 गाड़ी कबाड़ जप्त….मुन्ना एवं नाजिम कबाड़ी के साम्राज्य पर रायगढ़ एसपी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही रायगढ़ जिले मेँ बेखौप चल रहा था अवैध कबाड़ का बड़ा कारोबार, कार्यवाही से जिले मेँ ह्ड़कंप…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जूटमिल क्षेत्र में 10 गाड़ी कबाड़ जप्त….मुन्ना एवं नाजिम कबाड़ी के साम्राज्य पर रायगढ़ एसपी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही
रायगढ़ जिले मेँ बेखौप चल रहा था अवैध कबाड़ का बड़ा कारोबार, कार्यवाही से जिले मेँ ह्ड़कंप
स्थानीय उद्योगो मेँ खफाया जाता था कबाड़, रायगढ़ सहित उड़ीसा के कबाड़ी थे सक्रिय
मुन्ना एवं नाजिम कबाड़ी के करोड़ो कि सलतनत, अवैध गतिविधियों मेँ फंडिग कि सूचना
रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ का कारोबार बहुत दिनों से फल फूल रहा था लेकिन धन्य हो रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक का जिसने इस कबाड़ की तरफ भी ध्यान दिया है क्योंकि बहुत दिनों बाद आज कबाड़ पर कार्यवाही की गई है लेकिन जब पुलिस की टीम कार्यवाही इस कबाड़ के ठिकाने पर पहुची तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। क्योंकि इस गोदाम के अंदर कबाड़ को तौलने के लिए तौल कांटा भी लगाया गया था जिससे कबाड़ की बात कानो कान किसी तक न पहुचे और इस गोदाम की चार दिवारी के अंदर पूरे छत्तीसगढ़ के साथ साथ उड़ीसा के कबाड़ भी इस गोदाम में ला कर रायगढ़ के उद्योगों में खपाया जाता था।
आज सुबह से गडउमरिया क्षेत्र में नाजिर के कबाड़ गोदाम में पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई और कबाड़ इतना अधिक था कि रात 8 बजे तक कबाड़ को जप्ती की कार्यवाही पूर्ण नही की जा सकी थी वही विशश्वस्त सूत्रों की माने तो समाचार लिखे जाने तक कबाड़ी के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नही किया जा सका है।
कही ऐसा तो नही की कबाड़ी के द्वारा इतने अधिक कबाड़ के कागजात बनाने का कुछ जुगाड़ लगाया जा रहा होगा, क्योंकि पुलिस के सामने कुछ तो दस्तावेज पेश करना ही पड़ेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space