*विजया दशमी महोत्सव 2024 के आयोजन समिति के बैनर को ले कर मचा बवाल….!*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕CGNEWSLIVE 📕 KHARSIA 📕*
*विजया दशमी महोत्सव 2024 के आयोजन समिति के बैनर को ले कर मचा बवाल….!*
*खरसिया विजयादशमी महोत्सव कहीं खो न दे अपना अस्तित्व…!*
*दिग्गजो की फोटो गायब करने वालों की मनशा पर उठे सवाल…??*
*बंद कमरे में गठित की गईं विजयादशमी समिति की कार्यशैली पर नागरिको नें उठाए सवाल???*
*निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी आखिर क्यों??*
*खरसिया* -विदित हो कि खरसिया में 40-50 वर्ष पुराने विजयादशमी महोत्सव की धूम अविभाजित मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ एवं समीपवर्ती उड़ीसा राज्य से लोग खरसिया में दुर्गोतसव एवं विजयादशमी महोत्सव में शामिल होने के लिए दो तीन सौ किलोमीटर से लोग खरसिया आते थे खरसिया का विजयादशमी महोत्सव पुरे छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान रखता था लेकिन विगत कुछ वर्षो से चंद दलालनुमा व चाटुकार लोगों के द्वारा निजी स्वार्थपूर्ति एवं कमाई का जरिया बनाने के उद्देश्य से बंद कमरे में टेबल न्यूज की तरह चंद चाटुकारों की समिति बनाकर 7- 8 वर्षो से खरसिया विजयादशमी महोत्सव की गरिमा को पूरी तरह से समाप्त करने की साजिस की जा रही है.खरसिया विजया दशमी कार्यक्रम में बीजेपी के दिग्गज स्वर्गीय लखिराम अग्रवाल नेता जी एवं कांग्रेस के दिग्गज के शहीद नंदकुमार पटेल एवं खरसिया विधानसभा के दर्जनों दिग्गज, उद्योगपति एकसाथ मंच साझा करते थे दशहरा मेला दो दिनों तक चलता था जिसमे लाखों लोग सम्मिलित होते थे किंतु विगत कुछ वर्षो से खरसिया विजयादशमी महोत्सव रावण दहन के साथ आधे घंटे में समाप्त हो जाता है खरसिया का ऐतिहासिक महोत्सव चंद स्वार्थी तत्वों के निजी स्वार्थ अहं के कारण अपना अस्तित्व खोता जा रहा है जो अब विलुप्ति के कगार पर है
विदित हो कि खरसिया में 40-50 वर्ष पुराने विजयादशमी महोत्सव की धूम अविभाजित मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ एवं समीपवर्ती उड़ीसा राज्य से लोग खरसिया में दुर्गोतसव एवं विजयादशमी महोत्सव में शामिल होने के लिए दो तीन सौ किलोमीटर से लोग खरसिया आते थे खरसिया का विजयादशमी महोत्सव पुरे छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान रखता था लेकिन विगत कुछ वर्षो से चंद दलालनुमा व चाटुकार लोगों के द्वारा निजी स्वार्थपूर्ति एवं कमाई का जरिया बनाने के उद्देश्य से बंद कमरे में टेबल न्यूज की तरह चंद चाटुकारों की समिति बनाकर 7- 8 वर्षो से खरसिया विजयादशमी महोत्सव की गरिमा को पूरी तरह से समाप्त करने की साजिस की जा रही है.युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत छग सरकार के सबसे पावरफुल केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी वर्तमान में विजयादशमी महोत्सव 2024 के मुख्य अतिथि भारत सरकार राज्य सभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिँह,पूर्व मंत्री एवं वर्तमान MLA उमेशनन्दकुमार पटेल, खरसिया नगर की प्रथम नागरिकनपा अध्यक्ष राधा शर्मा,जैसे जनप्रतिनिधियों की फोटो गायब है विजयादशमी समिति के इस बैनर खरसिया कांग्रेस भाजपा के नेताओं की स्पष्ट फोटो दिखाई दे रही है, विजया दशमी महोत्सव नवरात्र का यह पावन धार्मिक पर्व है राजनीति से जोड़ना कतई सही नही है,पुरे बैनर में कांग्रेस भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओ की ही फोटो छपी हुईं खरसिया विधानसभा के हर एक नागरिक को यह बैनर तब तक अधूरी लगेगी ज़ब तक खरसिया विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रोटोकाल के हिसाब से कार्यक्रम में साथ ही कार्यक्रम के बैनर में समावेश नही होगा, जहाँ कांग्रेस और भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओ की फोटो इसमें लगाई गईं है वहीं क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों नपा अध्यक्ष, खरसिया विधानसभा के विधायक, और साथ ही खरसिया विधानसभा से ग्राम बायंग निवासी यूथ आइकान वर्तमान भाजपा सरकार में जो वित्तमंत्री है जो पूर्व में खरसिया विधानसभा से इलेक्शन फाइड कर चुके हैं
वर्तमान में जिला मुख़्यालय रायगढ़ विधानसभा के विधायक और विष्णुदेव साय केबिनेट में मंत्री यहाँ तक जिन्हे मुख्य अतिथि जो की आदिवासी का नेतृत्व भारत में करतें है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उनका तक फोटो छापना मुनासिब नही समझा आदिवासी बेल्ट रायगढ़ जिले में इससे ज्यादा एक आदिवासी नेता सांसद के लिए क्या हो सकता है जिसको लेकर आदिवासी समाज में भी आदिवासी नेता की उपेक्षा से नाराजगी है जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और उन्हें नजरअंदाज करके स्वार्थपूर्ण राजनीति की पूर्ति कर रहें हैं घिसे पिटे वहीं पुराने लोग नए फोटो के साथ बैनर में दिखाई दे रहें हैं विजयादशमी समिति के गठन की सुचना व बैठक की जानकारी लोगों को सार्वजनिक नही की गईं है जो सर्वथा गलत है.
अन्य सक्रिय लोगों की अनदेखी भी है भाजपा सरकार के मंत्री जिनका गृह नगर खरसिया बायंग हैं ओपी चौधरी, निर्वाचित विधायक उमेश पटेल पटेल,निर्वाचित महिला नपा अध्यक्ष राधा शर्मा जी आजावर्ग के नपा उपाध्यक्ष राजेश सहिस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गबेल शहर अध्यक्ष रणधीर शर्मा तीनो जनप्रतिनिधियों का कहीं नामोनिशान नही न ही कोई छायाचित्र है
खरसिया के स्टेशन चौक में लगे इस बैनर को देख लोगों मन में यहीं बात आ रही है जनता जनार्दन नें जिनका चुनाव कर नपा से लेकर विधानसभा तक भेजा है आखिर उनकी अनदेखी क्यो क्या इस विजया दशमी समिति को महिला नपा अध्यक्ष,विधायक खरसिया, और मंत्री ओपी चौधरी जी के सहयोग और उपस्थिति की कोई आवश्यकता ही नही है इस अनकहें, अनचाहे अपमान की आवश्यकता ही क्यों पड़ी है बैनर में विजया दशमी महोत्सव समिति विशाल मेला 2024 लिखा हुआ इस बैनर को देखते ही दोनों ही राजनितिक दलो के समर्पित लोगों में और जनता जनार्दन नागरिकों के मन में यह प्रश्न उठ रहा है आखिर उनके चुने गये जनप्रतिनिधियों की यह अनदेखी क्यों? हद तो तब हो गईं ज़ब आदिवासी नेता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तक कि फोटो लगाना इन्हें जरूरी नही लगा… आखिर क्यों ?
✍️आरती वैष्णव
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space