खरसिया कन्या शाला के छात्राओं को मिली 5 शिक्षको एवं 2 भृत्य व्यवस्था* *📕पूर्व छात्र नेता ने मुख्यमंत्री एवं ओपी चौधरी का जताया आभार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕खरसिया कन्या शाला के छात्राओं को मिली 5 शिक्षको एवं 2 भृत्य व्यवस्था*
*📕पूर्व छात्र नेता ने मुख्यमंत्री एवं ओपी चौधरी का जताया आभार*
*📕छात्राओं के आंदोलन के बाद रायगढ़ कलेक्टर के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने किया आदेश*
*📕खरसिया तहसीलदार लोमेश मिरी-बीईओ शैलेश देवांगन ने कराया घटना क्रम का सुखद पटाक्षेप*
*📕Abvp के पूर्व छात्र नेता एवं सांसद प्रतिनिधि, विहिप अध्यक्ष खरसिया भूपेन्द्र वैष्णव जिला प्रशासन का जताया आभार*
*🎯खरसिया* खरसिया नगर के हृदय स्थल मे स्थित शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं भृत्य को नगरपालिका की कमेटी के द्वारा बिच शिक्षा सत्र मे बुला लिया था जिससे लगभग 250 छात्राओं के भविष्य पर खतरा मंडरा गया था। लेकिन खरसिया बालमंदिर मे विगत दिनों छात्र -छात्राओं की शिक्षक एवं भृत्यों की व्यवस्था कलेक्टर रायगढ़ एवं बीईओ, बीआरसी खरसिया द्वारा पूर्व छात्र नेता भूपेंद्र वैष्णव के प्रयास से पूर्ण कराया था।
आज सुबह ज़ब खरसिया स्कूल पहुंचने के बाद छात्राओं के द्वारा खरसिया नगरपालिका परिषद का घेराव करने पहुंचे थे जहाँ से नगरपालिका के महिला कर्मचारी के द्वारा उक्त छात्राओं को एसडीएम खरसिया एवं बीईओ कार्यालय घेराव के लिए जाने कहा गया जिसपर छात्राएं फाटक पार करके खरसिया तहसील कार्यलय जा रही थी। ज़ब उक्त बात की जानकारी पूर्व छात्र नेता एवं विष्णुदेव साय के सांसद प्रतिनिधि विश्व हिन्दू परिषद खरसिया प्रखंड भूपेन्द्र वैष्णव को मिली तत्काल हमाल पारा पहुंच के छात्राओं से उनकी समस्या एवं हॉल जानने के बाद तत्काल पेयजल एवं जूस की व्यवस्था कराते हुये विहिप खरसिया अध्यक्ष ने सर्वप्रथम बी ई ओ खरसिया एवं तहसीलदार खरसिया, प्राचार्य कन्या स्कूल से छात्राओं के समस्या के त्वरित निदान के लिए पहल किया फिर छात्राओं को समझा के स्कूल वापस लाया गया। मामले की सूचना मुख्यमंत्री महोदय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को देकर तत्काल मामले मे हस्तक्षेप कर कलेक्टर रायगढ़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों एवं भृत्य की नियुक्ति करने एवं तत्काल विद्यालय के लिए सेटप स्वीकृति करने आग्रह किया गया।
कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेय गोयल ने छात्राओं के भविष्य को ध्यान मे रखते हुये तत्काल खरसिया तहसीलदार को मामले की रिपोर्ट तलब करते हुये 5 अतिशेष शिक्षकों एवं 2 भृत्य के व्यवस्था का आदेश जारी किया गया।
छात्राओं को स्टॉफ की कमी के कारण अपने भविष्य की चिंता सता रही थी, मांग पूरी होने पर छात्राओं ने मुख्यमंत्री, ओपी चौधरी एवं जिला कलेक्टर सहित स्थानीय प्रशासन एवं छात्र नेताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
आंदोलन के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गईं थी जिसे खरसिया तहसीलदार के वाहन से विहिप अध्यक्ष भूपेंद्र वैष्णव द्वारा तत्काल खरसिया सिविल हॉस्पिटल ले जा के भर्ती कराया गया। सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ डी पी पटेल, महिला चिकित्सक एवं टीम के द्वारा उपचार किया गया।
छात्रहीत के विषय को मिडिया मे संज्ञान लेने के लिए सभी मिडिया के साथियो एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के शंवेदनशील मुख्य्मंत्री विष्णु देव साय जी, केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी जी, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, तहसीलदार खरसिया, बीईओ खरसिया एवं को हृदय से खरसिया की जनता एवं छात्राओं तथा उनके अभिभावकों के तरफ से आभार व्यक्त किया है।
उक्त छात्र हित के मुद्दे मे सहयोग करने वाले समस्त सहयोगियों का भी आभार व्यक्त करते हुये निरंतर छात्रहीत एवं जनहित के मुद्दों पर आवाज़ बुलंद करने का संकल्प दोहराया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space