Gold Price: अगस्त से इतने हजार रुपये सस्ता बिक रहा सोना, चांदी के दाम भी हुए धड़ाम, जानिए
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Gold Price: अगस्त से इतने हजार रुपये सस्ता बिक रहा सोना, चांदी के दाम भी हुए धड़ाम, जानिए
नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा मार्केट में पिछले महीने काफी उठा-पटक देखने को मिली है, जिसके चलते ग्राहकों के चेहरे भी खुश दिखाई दिए। सोना-चांदी की कीमत स्थिर न होना भी ग्राहकों को खरीदने के लिए सस्पेंस में डाल रहा है। सोना शुक्रवार को बढ़त के साथ और चांदी गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 262 रुपये की बढ़त के साथ 51,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसी तरह दिसंबर वायदे की सोने की कीमत शुक्रवार को 234 रुपये की बढ़त के साथ 51,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 14 सितंबर को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा का सोना 51,599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में यह 51,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह सोने की कीमत में इस हफ्ते 396 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह दिसंबर वायदा के सोने की कीमत में इस हफ्ते 366 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है।
– जानिए घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत
एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 67,877 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी का भाव इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 14 सितंबर को एमसीएक्स पर 68,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में यह 67,928 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी के भाव में इस हफ्ते 51 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट दर्ज हुई है।
बता दें कि छह अगस्त को अक्टूबर वायदा का सोने का भाव 55,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक इस सोने की कीमत में 4,130 रुपये प्रति 10 ग्राम की मंदी आ चुकी है। इसी तरह चांदी की बात करें, तो 10 अगस्त को दिसंबर वायदा की चांदी का भाव 78,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक इस चांदी के भाव में 10,379 रुपये प्रति किलोग्राम की मंदी आ चुकी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space