*📕खरसिया के टाउन हॉल मैदान में भारी संख्या में जुटे लोग क्षेत्रवासियों नें सुपरहिट कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति विहिप खरसिया को दिया बधाई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर खरसिया में ऐतिहासिक रोमांचक दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का विशाल आयोजन धूमधाम से हुआ सम्पन्न📕*
*📕खरसिया के टाउन हॉल मैदान में भारी संख्या में जुटे लोग क्षेत्रवासियोंनें सुपरहिट कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति विहिप खरसिया को दिया बधाई*
*📕विहिप के स्थापना दिवस पर किये गये कार्यक्रम, प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र किशोर वैष्णव नें जनता जनार्दन, स्थानीय प्रशासन व सहयोगियों का जताया आभार*
*📕खरसिया📕* श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं विहिप के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भूपेन्द्र किशोर वैष्णव नें विशाल ऐतिहासिक दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जिसमे खरसिया नगर सहित क्षेत्रवासीयों नें बड़ी संख्या में देर रात तक अपनी उपस्थिति खरसिया के टाउन हाल मैदान में निरंतर दिया.कार्यक्रम में अतिथि रूप में आरएसएस के खरसिया समन्वयक लम्बोदर महंत जी भाजपा नेता महेश साहू, अशोक अग्रवाल, रमेश राठौर छोटू गबेल, मोहन गबेल गोपाल गिरी,मोनू केसरी, तरुण ठाकुर,राकेश केसरवानी, गायत्री केसरवानी, मुन्नी बाई यादव नवीन अग्रवाल, मनोज गोयल, अंकित अग्रवाल रानू दर्शन, पार्सद राधे राठौर विनय ठाकुर, वार्ड पार्सद हरे राम चंद्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी उपस्थित रहें.
📕खरसिया विधानसभा सहित रायगढ़ जिले का सबसे विशाल,सुंदर, ऐतिहासिक दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का यह द्वितीय वर्ष था, पुरे जिले सहित छत्तीसगढ़ में इस दही हांडी फोड़ की चर्चाएं हो रहीं हैं, सोशल मीडिया में भी ऐसी रोमांचक दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता की कल रात से फोटो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, खरसिया नगर वासियों, विधानसभा, क्षेत्रवासियों द्वारा इस आयोजन में अपनी उपस्थिति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देकर भरपूर प्रेम और सहयोग दिया है, ख़ासकर खरसिया नगरपालिका के सभी वार्डों के जनताजनार्दन देर रात तक पुरे आयोजन में प्रारम्भ से अंत तक खूब सहयोग किया इस विशाल आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग आरम्भ और अंत तक पहुंचाने में खरसिया की आम जनता नें भरपूर योगदान दिया
📕ऐतिहासिक दही हांडी फोड़ के इस महाआयोजन में ग्वाल बालों की टोली के साथ कई टोलीयों नें हिस्सा लिया जिसमे प्रमुख रूप से सितारा इलेवन, डी सी सी संवरा पारा, संजय नगर टीम, गंज पीछे मोनू केसरी की टीम, धार्मिक नवदुर्गाउत्सव समिति चंदन तालाब,बजरंग दल और जूनियर बजरंग दल की टोलियों नें अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया कई राउंड के प्रयास के बाद भी ज़ब ग्वालों की टोली मटकी फोड़ने में नाकाम रहीं तो सबसे पहले 4 फिट ऊंचाई कम किया गया उसके बाद देर रात मटकी की ऊंचाई 2 फिट और कम की गईं जिसमे 5 टीमें शामिल थी अंतिम प्रयास में चंदन तालाब की टोली नें अंततः बाजी मारी और अपनी जीत दर्ज कराई
जीत के बाद धार्मिक समिति नें जोरदार डांस किया बजरंग दल के गाने पूरी टोली सहित सभी प्रतिभागी टोलीयों नें नाचकर आनंद उठायाt प्रतियोगितामें सम्मिलित सभी ग्वालों की टोली और जनता जनार्दन नें इस रोमांचक प्रतियोगिता में खूब आनंद उठाया, बाल गोपाल कान्हा के जन्मदिन की रात्रि में ख़ुशी से झुमनें लगे मानो बाल गोपाल हमारे बीच ही उपस्थित हों.
📕इस रोमांचक दही हांडी प्रतियोगिता प्रथम पुरुस्कार विजेता टीम धार्मिक जागरण नवदुर्गा उत्सव समिति को 15,000 रू नकद, विशाल शील्ड से सम्मानित किया गया वहीं उपविजेता टीम संजयनगर को 5000 रू नकद और शील्ड के का सम्मानित कर उनके बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा गया साथ ही अन्य तीन टोलियों नें भी बेहतर प्रयास के साथ बहुत बेहतर प्रयास मटकी फोड़ने किया सबसे सुंदर प्रदर्शन बजरंग दल टीम जूनियर नें किया जिन्होंने कम उम्र के होते हुए भी भरसक प्रयास किया और मंज़िल के बहुत करीब पहुंचते पहुंचते रह गये सभी दर्शकों नें इस टोली की खूब सराहना की समिति द्वारा इसी टीम से विजेता और उपविजेता टोली को पुरस्कार दिलवाया गया.
📕खरसिया में इस ऐतिहासिक मटकी फोड़ आयोजन की क्षेत्रवासियों और हर वर्ग के लोगों द्वारा बहुत सराहना हों रहीं है इस आयोजन में विशेष रूप से सहयोगी खरसिया नगरपालिका, खरसिया चौकी,थाना खरसिया अनुविभागीय अधिकारी खरसिया, तहसीलदार खरसिया, चिकित्सा विभाग खरसिया समाजसेवीयों का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने आरम्भ से अंत तक विशाल जनसमूह के मध्य शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने में सहयोग किया आयोजन समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र किशोर वैष्णव नें सभी सहयोगियों को धन्यवाद देकर आभार प्रदर्शन किया खरसिया नगरवासियों क्षेत्र वासियों द्वारा इस धार्मिक आयोजन की सर्वत्र सराहना हों रहीं है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space