*📕पनखतिया पार से राधा रानी समूह की धार्मिक महिलाएं करवा रही भव्य सुंदर आनंदमयी संगीतमय भागवत कथा यज्ञ का आयोजन 📕*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕खरसिया पनखतिया पार में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की अमृत धारा बह रही है*
*📕पनखतिया पार से राधा रानी समूह की धार्मिक महिलाएं करवा रही भव्य सुंदर आनंदमयी संगीतमय भागवत कथा यज्ञ का आयोजन 📕*
*📕खरसिया📕 राधे राधे 🙏🏼 जय श्री कृष्ण*
पनखतिया पार में धार्मिक महिलाओं राधा रानी समूह द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया है प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित श्री दीपक कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविन्द से पन खतिया पार, महका,खरसिया के भक्तगण कथा का श्रवण कर श्री कृष्ण अमृतमयी भक्तिरस का पान कर रहें हैं.
कथा स्थल में आज अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार आरती वैष्णव पुत्री अवनि वैष्णव पुत्र अमन वैष्णव के साथ कथा श्रवण करने पहुँचे लोकप्रिय भागवत कथावाचक श्री दीपक कृष्ण शास्त्री के हस्तकमलों से व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त कर पत्रकार दम्पत्ति ने महिलाओं का खूब उत्साह वर्धन किया साथ ऐसे कथा आयोजन प्रति वर्ष कराने के लिए प्रेरित भी किया सदैव यथासम्भव सहयोग के लिए महिला समूह को अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव ने आश्वासन दिया राधा रानी महिला समूह को इस अमृतमयी ज्ञान गंगा के आयोजन के लिए साधुवाद दिया क्योंकि भागवत कथा करवाने से बड़ा यज्ञ और कोई नहीं.
*यहाँ कोई लोवर होतें हैं न अपर, महराज जी के सभी भक्त होते हैं सुपर – महेश साहू*
प्रख्यात भागवत कथा वाचक पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री जी के कमलहस्तों से भाजपा नेता महेश साहू कथा स्थल पहुँचकर अपने मित्रों सहित व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किये साथ महान यज्ञ संगीतमय सुंदर भव्य भागवत कथा आयोजन करवाने वाली महिला समूह राधा रानी ग्रुप का उत्साहवर्धन कर उनका आभार व्यक्त किया.
राधा रानी महिला समूह द्वारा लगातार द्वितीय वर्ष अपने मुहल्ले वार्ड क्र 6 में में भव्य कथा आयोजन का जिम्मा बड़े ही साहस के साथ उठाया है,इन धार्मिक महिला समूह द्वारा जनसहयोग से कथा आयोजन के साथ साथ आरम्भ से इति तक प्रत्येक जिम्मेदारी का निर्वहन स्वयं किया जा रहा है कथा का आरम्भ 5 मई को हुआ है समापन 11मई को होगा आज कथा स्थल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी धूमधाम से की गईं थी,प्रभु श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर कथा स्थल में बैठे भक्तजन भाव विभोर हो गये कथा के दौरान ऐसा अनुभव हर भक्त को हुआ जैसे वो आज भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में वास्तव में सम्मिलित हुए और सभी धन्य हुए
कथा विश्राम के पश्चात प्रतिदिन रात्रि में इस धार्मिक महिला समूह द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया जा रहा है, बहुत ही प्रसन्नता और गौरव का विषय यह है कि हमारे गृह ग्राम की महिलाएं सनातन हिन्दू धर्म के पथ पर चलते हुए ऐसे धार्मिक आयोजन ककर कथा प्रवचन के माध्यम से लोगों में धार्मिक भावनाओं का संचार प्रबलता से कर रही हैं जो हमारे समाज के लिए बहुत ही सराहनीय और अनुकरणीय पहल है.पन खतिया पार सहित महका खरसिया के भक्तजन अमृतमयी कथा का नित्य रसपान कर रहें हैं.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space