अँधेरी रातों में हो रही थी काले हीरे की तस्करी, कलेक्टर को हुईं भनक,तो दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश… माफियाओं के उड़े होश
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕कोल माफियाओं पर एक्शन मोड में आये कलेक्टर कार्तिकेय गोयल*
*⭕RKM पॉवर प्लांट डभरा के लिंकेज कोयला को स्थानीय ट्रांसपोर्टरों एवँ कोल तस्करों द्वारा गगन कोल साइडिंग में ख़फाने की शिकायत पर लिया संज्ञान*
*⭕गगन साइडिंग के काँटाघर को कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी ने किया सील*
*⭕छाल कोयला खदान से RKM पॉवर प्लांट के लिए निकली लगभग 3000 टन कोयला हुआ पार*
*⭕राजन वाशरी से वाश हो के उक्त कोयला जाना था RKM पॉवर ट्रांसपोर्टरों ने बिना टीपी के कोयला किया पार*
*⭕लंबे समय से चल रहा था क्षेत्र में कोयले का अफरातफरी का खेल पहले भी जेल जा चुके है पूर्व कलेक्टर रायगढ़, खनिज उप संचालक एवँ अनेक भूमाफिया* *⭕खनिज तस्करों के द्वारा करोड़ो के कोयले के अफरातफरी को लेकर मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम ,कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, सहित आईजी एवँ वरिष्ठ अधिकारियों को पत्रकार एवँ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव ने किया था साक्ष्य के साथ शिकायत*
*⭕मामले की गम्भीरता को देख रायगढ़ कलेक्टर ने लिया सख्त एक्शन,कार्यवाही के बाद कोल तस्करों में मचा हड़कम्प*
*⭕छाल-बरौद,जामपाली खदान से भी लंबे समय से कोल माफियाओं द्वारा मिलीभगत करके दिया जा रहा था। निजी कोल डिपो,सरकारी कोल साइडिंग, निजी कोल साइडिंग के माध्यम से मिलावटखोरी एवँ अफरातफरी को अंजाम*
*⭕निजी पॉवर प्लांट के अधिकारियों के द्वारा कोल तस्करों के साथ मिलिभगत करके खुले बाजार में बेचा जा रहा था लिंकेज का कोयला*
*🤖खनिज अधिकारी ने कहा जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई उक्त कार्यवाही आगे बढ़ेगी जांच तो होंगे चौकाने वाले खुलासे*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space