खरसिया माँ ढाणा क्रीयेसन दुकान के संचालक राजेश अग्रवाल पर जांजगीर जिले से आने वाली युवतियों नें लगाए छेड़छाड़ के आरोप वहीं दुकान संचालक नें आरोपों से किया साफ इंकार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
: खरसिया – खरसिया दुकान में कार्य करने वाली जांजगीर जिले की युवतीयों नें दुकानदार पर लगाए गंभीर आरोप, वहीं दुकानदार नें सारे आरोपों को बताया झूठा बनावटी –
खरसिया के कपड़ा व्यवसायी राजेश अग्रवाल पर जांजगीर जिला निवासी युवती नें हिसाब में रूपये कम करने व छेड़छाड़ करने का आरोप खरसिया ढाना साड़ी कृयेशन में कुछ महीने से कार्य करने वाली युवती नें बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं छेड़छाड़ सहित गाली गलौज और जिस घर में रहती है वहाँ से दोनो युवतियों को बाहर निकाल देने की धमकी दुकान संचालक द्वारा दिया गया यह आरोप है,वहीं दुकानदार का आरोप है
: दोनों युवतियों के द्वारा दुकान में घुसकर पहले ही धमकी दिया गया था कि हम आपके ऊपर केस कर देंगे, साथ ही दुकानदार नें बताया की दुकान से चीजें गायब होनी लगी थी, फिर भी हमारे द्वारा कोई कार्यवाही करने के बजाय एक युवती को निकाल दिए, वहीं एक 30 दिन में 15 दिन आती थी और 15 दिन नही आती थी ज़ब दूसरी युवती को भी निकाले तब दोनों नें दुकान में घुसकर माँ और पत्नी को धमकी भी दिए…. इस पुरे मामले में शिकायत दोनों तरफ से की गईं है दुकान संचालक राजेश अग्रवाल नें धमकी के बाद ही चौकी में सुचना देने की बात कहीं, दोनों तरफ की शिकायत बेहद गंभीर है, एक में महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर दूसरी ओर मान सम्मान की हानि, चोरी और सीनाजोरी बदनामी का आरोप जिसे अन्य जिले से खरसिया आई युवतियों द्वारा स्थानीय दुकानदार पर लगाया गया है दोनों ही मामले की गंभीरता से जाँच होने की आवश्यकता है कि किसके आरोप झूठे और कोरें है क्योंकि अगर कोई चीज बहुमूल्य है तो वो है दोनों पक्ष का सम्मान इस पर जो भी झूठा आरोप मढ़ रहा हो वो समूचे खरसिया नगर के लिए शर्मसार करने वाला है, बाहर से आये लोगों का मुसाफिरी दर्ज होना बहुत जरूरी है खरसिया में जो भी मकान किराये से देतें हैं उन्हें इन घटनाओं से सीख लेनी चाहिए और सजग रहने की आवश्यकता है वहीं अगर ये आरोप झूठे साबित होते हैं तो व्यवसायी व दुकानदारों को भी सजग रहने की आवश्यकता है कि कहीं वो किसी षड्यंत्र के शिकार तो नही हो रहें हैं बहरहाल दोनो पक्ष के आरोपों की जाँच अति आवश्यक है जो भी दोषी हो उस पर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space