नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , धर्म नगरी खरसिया में धूमधाम से निकाली गईं कलश शोभायात्रा, आमंत्रण रूपी अयोध्या से आई अक्षत कलशयात्रा में शामिल हुए रामभक्त – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

धर्म नगरी खरसिया में धूमधाम से निकाली गईं कलश शोभायात्रा, आमंत्रण रूपी अयोध्या से आई अक्षत कलशयात्रा में शामिल हुए रामभक्त

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
  1. *📕खरसिया 📕अयोध्या से आया आमंत्रण📕अक्षत कलश शोभायात्रा खरसिया📕 📕धर्म नगरी खरसिया में श्री राम जन्मभूमि से आये अक्षत कलश आमंत्रण यात्रा धूमधाम से निकाली गईं….*

*भगवान श्री राम जी के जन्मभूमि अयोध्या धाम में बड़े संघर्षो और लम्बी कानूनी लड़ाई के पश्चात अंततः वो ख़ुशी के पल आ ही गये ज़ब हम सबके आदर्श प्रभु श्री राम जी लम्बे इंतजार के बाद अपने अदभुत विशाल मंदिर में प्रवेश करने वाले हैं 500 वर्षों बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे श्री राम जी के जन्मभूमि से आमंत्रण स्वरूप अक्षत भेजा गया है जिसे लेकर घर घर जाकर रामभक्तों द्वारा अयोध्या पहुँचने का आमंत्रण दिया जायेगा*

*इसी क्रम में आज अयोध्या से आये अक्षत कलश की आमंत्रण यात्रा खरसिया नगर में स्थानीय गायत्री मंदिर से लेकर नगर भ्रमण करतें हुए श्री राम मंदिर तक निकाली गईं है जहाँ से टोली बनाकर रामभक्तों द्वारा घर घर पहुँचकर आमंत्रण दिया जावेगा, धूमधाम से धर्मप्रेमियों नें श्री राम नाम के जयकारे लगाते हुए कलश को श्री राम जानकी मन्दिर खरसिया में व्यवस्थित किया जहाँ से अक्षत आमंत्रण का वितरण होगा*

*श्री राम जानकी मंदिर में धर्म रक्षक पुजारी बाबा त्रिवेणी दास जी नें सभी रामभक्तों का स्वागत किया सभी का आभार व्यक्त किया सबके समक्ष राममंदिर का इतिहास और किये गये संघर्ष को बताया 22 जनवरी को सभी को अयोध्या जाने का आग्रह किया नही पहुंच पाने की स्थिति में राम मंदिर में अयोध्या धाम के प्राण प्रतिष्ठा को रामजानकी मंदिर खरसिया में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण कर सभी को अयोध्या का अनुपम दृश्य दिखाने की बात कही, वहीं विश्व हिन्दू परिषद के खरसिया प्रखंड अध्यक्ष भूपेन्द्र किशोर वैष्णव नें बताया की सभी रामभक्तो के लिए निःशुल्क अयोध्या जाने की व्यवस्था की जावेगी मार्च माह तक इच्छुक सभी रामभक्तों को अयोध्या ले जाया जायेगा सभी रामभक्तों की ख़ुशी का ठिकाना नही था.. सबने एक स्वर में जय श्री राम के जयकारे लगाये*

*इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद,खरसिया,बजरंगदल,आरएसएस, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार तथा धर्मनगरी खरसिया के रामभक्त धर्म प्रेमी महिला पुरुष वरिष्ठ जन एवं बच्चे भी सम्मिलित हुए सबके चेहरे का उत्साह देखते ही बन रहा था सभी नें कहा हम भी जायेंगे अयोध्या राम लला के दर्शन को*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031