*🚩जय श्री राम के नारों से गूंज उठा खरसिया,अक्षत कलश शोभयात्रा में शामिल हुए सैकड़ो राम भक्त….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🚩जय श्री राम के नारों से गूंज उठा खरसिया,अक्षत कलश शोभयात्रा में शामिल हुए सैकड़ो राम भक्त
🚩गायत्री मंदिर से नगर भ्रमण करते 18 अभिमंत्रित कलश के साथ श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे
-
🚩500 वर्षों के सँघर्ष के बाद भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में स्थापना का न्यौता है यह अक्षत. संत त्रिवेणी दास जी महराज
-
🚩आरएसएस,विहिप-बजरंगदल के द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में सभी राजनैतिक-सामाजिक संगठनों,छात्र-छात्राओं ने जमकर लगाए जय श्री राम के नारे
- *🚩खरसिया🚩* *आज 22 दिसम्बर को भगवान श्री राम प्रभु के धाम अयोध्या से खरसिया पहुंचे अभिमंत्रित अक्षत कलश को गायत्री मंदिर खरसिया से लेकर श्री राम जानकी मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।
- शोभायात्रा ढोल बाजे के साथ गायत्री मंदिर से होकर डभरा रोड, स्टेशन रोड,महुआपाली रोड, गंज पीछे,पुरानी हटरी,स्टेशन चौक,पुलिस चौकी रोड, हनुमान चौक खरसिया होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पहुंची ।
- जगह जगह अभिमंत्रित अक्षत कलश का आरती-पूजन कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान सभी राम भक्तों द्वारा जय श्री राम के जयकारों से पूरा खरसिया शहर राम मय हो गया था। श्री राम जानकी मंदिर पहुँचने पर कलश उठाने वाली सभी माताओं बहनों का चरण धोकर स्वागत किया गया। श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी एवं संत समाज के राष्ट्रीय मार्गदर्शक श्री त्रिवेणी दास जी महराज के द्वारा श्री राम मंदिर के स्थापना के लिए सैकड़ो साल तक चले संघर्ष एवं हजारों लोग के बलिदान के बाद आज आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के निमंत्रण जो कि अक्षत कलश के माध्यम से पहुंचा है को घर घर जा के लोगों को अयोध्या के उक्त भव्य आयोजन के लिए निमंत्रण देने एवँ अपने अपने घरों को उस दिन दियो से सजाने का आग्रह किया गया। आज के शोभायात्रा यात्रा में प्रमुख रूप से सेवा भारती के कमल अग्रवाल ,आरएसएस के लंबोदर दास महंत,अमित चंदवानी,आनंद गबेल,विहिप बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष-भूपेंद्र किशोर वैष्णव, संयोजक-गोपाल गिरी,मातृ शक्ति प्रमुख श्रीमती आरती वैष्णव, गौ सेवक राकेश केशरवानी,अमित साहू, गौरव वैष्णव,प्रहलाद स्वयं सेवक बंटी सोनी,सतीश अग्रवाल,विजय शर्मा,चीनू शर्मा, डॉ श्रवण श्रीवानी, सौरव अग्रवाल,जय प्रकास श्रीवास,राहुल अग्रवाल,योगेश श्रीवास,सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य टुकेश्वर पांडेय,अमृत लाल चन्द्रा, पाणी आचार्य,महंत आचार्य,श्रीमती सुलेखा पाटकर सहित सैकड़ों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमी सम्मिलित हुए।*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space