ब्रांडेड शराब-देशी शराब होटल एवं ढाबों में घर पहुंच सुविधा,लॉक डाउन के समय से शुरू हुआ सिलसिला आबकारी अधिकारीयों के मिलीभगत से बदस्तूर जारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🎴ब्रांडेड शराब-देशी शराब होटल एवं ढाबों में घर पहुंच सुविधा
*🎴लॉक डाउन के समय से शुरू हुआ सिलसिला आबकारी अधिकारीयों के मिलीभगत से बदस्तूर जारी*
*🎴खरसिया शहरी एवँ ग्रामीण क्षेत्रों में खूब फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार*
*🎴छत्तीसगढ़ में सरकार बदली लेकिन नही बदल रहा अवैध शराब विक्रेताओं का तरीका-आखिर किसके सह में चल रहा अवैध कारोबार*
*🎴खरसिया🎴* खरसिया विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के होटल -ढाबा एवं कोचियों को को घर-घर पहुंचा के गली मोहल्ले में शराब के कारोबार के बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद भी आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के सह में चलने वाले उक्त अवैध कारोबार पर नियंत्रण नही हो सका है। आये दिन उक्त होटल ढाबा में रात्रि 10 बजे के बाद देर रात तक बिकने वाली शराब के नशे वारदात एवँ अपराध को बढ़ावा दे रहे है। खरसिया आबकारी विभाग के अधिकारी के मिलीभगत से उक्त अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। कोचिया लोग को प्रति बोतल 10 रु अतिरिक्त भुगतान लेकर तो होटल ढाबा में ब्रांडेड शराब के लिए प्रति बोतल 50 से 100 रु अतिरिक्त भुगतान लिया जा रहा है। ऐसा नही की आबकारी अमले को इसकी जानकारी नही है। होटल ढाबा में बिकने वाली शराब पर पुलिस एवं आबकारी विभाग कार्यवाही भी नही करता है। यही कारण है कि बेख़ौफ़ अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। शराब के शौकीनों का कहना है कि ब्रांडेड शराब सरकारी दुकान में नही मिलता है जबकि अतिरिक ब्लैक में वही ब्रांडेड शराब होटल ढाबा में आसानी से उपलब्ध होता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space