खरसिया में युवा नशीले इंजेक्शन एवं दवाओं के गिरफ्त में🎴* *🎴आखिर नशे के सौदागरों को किसका संरक्षण…❓❓* *🎴दवा विक्रेताओं-नशे के कारोबारियों के बीच चल रहे सिंडिकेट पर कार्यवाही क्यों नही हो रहा..❓
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🎴खरसिया में युवा नशीले इंजेक्शन एवं दवाओं के गिरफ्त में🎴*
*🎴आखिर नशे के सौदागरों को किसका संरक्षण…❓❓*
*🎴दवा विक्रेताओं-नशे के कारोबारियों के बीच चल रहे सिंडिकेट पर कार्यवाही क्यों नही हो रहा..❓*
*🎴इन्सुलिन के लिए उपयोग होने वाले सिरिंज का नशे के लिए हो रहा इस्तेमाल*
*⭕पर्दाफ़ाश न्यूज-खरसिया⭕* कहने को तो अपराध रोकने के लिए विभिन्न पुलिस कप्तानों के द्वारा लगातार क्राइम मीटिंग ली जाती है एव उक्त क्राइम मीटिंग में थाना-चौकी प्रभारियों को अपराध रोकने के लिए हिदायत दी जाती है। अलग-अलग अभियान के माध्यम से मीडिया में खूब सुर्खियां भी बटोरी जाती है। लेकिन इन सब से हट के जमीनी हकीकत कुछ और होता है। जी हां खुलेआम जुआ,सट्टा,अवैध जहरीली महुआ शराब,अवैध कबाड़ कारोबार जैसे अपराध के बाद अब खरसिया में बकायदा खाखी के संरक्षण में स्थानीय दवा विक्रेताओं के साथ मिलीभगत करके एक संगठित अपराध के रूप में गांजा-नशीले दवाओं एवं इंजेक्शन का कारोबार खूब फल फूल रहा है। ऐसा नही की खरसिया के पुलिस विभाग के जिम्मेदार लोगों को इसकी जानकारी नही है। बकायदा कम समय मे ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर मे दवा विक्रेताओं के द्वारा नाबालिक बच्चो सहित महिलाओं एवं युवाओं को बिना डॉक्टर के पर्ची के नशीले दवाओं एवँ इंजेक्शन की बिक्री बेख़ौफ़ की जा रही है। नशे के इस कारोबार में नाबालिग,युवाओं सहित महिलाओं का गिरोह शामिल है। बड़े पैमाने पर युवाओं के द्वारा नशे के गिरफ्त में अनेकों अपराधों को अंजाम दे रहे है। खरसिया चौकी एवं थाना क्षेत्र बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं एवं जहरीली महुआ शराब का कारोबार खूब फल फूप रहा है। खरसिया अटल आवास में कुछ महिलाओं के द्वारा भी इस अवैध कारोबार को संचालित किए जाने की जानकारी है। बच्चे नशे के लत में विभिन्न अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। नशा करने के लिए सामग्री खरीदने के लिए बाकायदा,चोरी, लूटपाट,मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
समय रहते यदि उक्त अवैध कारोबार को नही रोका गया तो युवा पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space