खरसिया बीजेपी नेता की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से यारी एवं कांग्रेसी गमछा लगा के चुनाव प्रचार अभियान में खुशी जाहिर करते फ़ोटो शोसल मीडिया में हुआ वायरल🤖…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🤖खरसिया बीजेपी नेता की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से यारी एवं कांग्रेसी गमछा लगा के चुनाव प्रचार अभियान में खुशी जाहिर करते फ़ोटो सोशल मीडिया में हुआ वायरल🤖
🤖बीजेपी नेता जी के नन्देली प्रेम की चर्चा जोरों के हो रही आम🤖
*खरसिया* खरसिया में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी एवं कांग्रेस नेता जहां अपनी अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। वही दोनों ही पार्टियां सह-मात का खेल खेलने में लगे है। विगत विधानसभा चुनाव हो या फिर खरसिया नगरपालिका के चुनाव हो हमेशा कुछ ठेकेदार किस्म के नेता पार्टी से वफादारी करने के बजाय अपने ठेका को जारी रखने के लिए सत्ताधारी नेताओ से सांठगांठ करके लगातार अपना कारोबार बढाने में लगे रहते हैं।
इस फोटो में नजर आ रहे नेता जी बीजेपी के विभिन्न पदों में रह चुके है वर्तमान में भी खरसिया नगरपालिका में सांसद प्रतिनिधि हैं। जहां बीजेपी नेता चुपचाप कमल छाप के नारे के साथ अपने प्रत्यासी महेश साहू को चुनाव जिताने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। बीजेपी प्रत्यासी महेश साहू अपना स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद लगातार जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं के घर घर जा के जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।
लेकिन बीजेपी नेता ठेकेदार रतन अग्रवाल(सांसद प्रतिनिधि) वर्तमान में बीजेपी के शक्ति केंद्र के प्रभारी भी है। लेकिन विगत दिनों खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष पति एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क के दौरान बीजेपी नेता रतन अग्रवाल के दुकान पहुंचे जहां पर व्होट अपील के दौरान बीजेपी नेता जी कांग्रेस के गमछे के साथ कांग्रेस नेताओं के मध्य प्रसन्न चित्त मुद्रा में नजर आ रहे है। उक्त नेता जी की फ़ोटो कांग्रेस के प्रचार अभियान करके रतन अग्रवाल की फ़ोटो वायरल होने एवं मामले की वास्तविकता के बारे में बीजेपी के नेता जी एवं अन्य बीजेपी पदाधिकारियों को मामले की हकीकत जानने का प्रयास किया गया लेकिन कोई उचित जवाब नही मिला।
वर्तमान में अनेकों ठेकेदार नुमा नेता नन्देली मंत्री निवास में परिक्रमा एवं कृपा पात्र बनने एवं ठेकेदारी संचालित करने का कार्य कर रहे हैं। इसी बीच नेता जी के फोटो वायरल होने पर बीजेपी नेता जी के भूमिका को लेकर सवाल उठने लगा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space