कांग्रेस एवं बीजेपी कर रही आचार सहिंता का उल्लंघन,मतदाताओं को दे रही प्रलोभन…🎴सामाजिक कार्यकर्ता एवं रायगढ़ विधानसभा निर्दलीय प्रत्यासी राधेश्याम शर्मा ने किया लिखित शिकायत-कार्यवाही की रखी मांग…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎴कांग्रेस एवं बीजेपी कर रही आचार सहिंता का उल्लंघन,मतदाताओं को दे रही प्रलोभन…🎴सामाजिक कार्यकर्ता एवं रायगढ़ विधानसभा निर्दलीय प्रत्यासी राधेश्याम शर्मा ने किया लिखित शिकायत-कार्यवाही की रखी मांग*
*🎴रायगढ़/छत्तीसगढ़🎴* रायगढ़ विधानसभा के प्रत्यासी राधेश्याम शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली,मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ को लिखित आवेदन सौंपते हुए रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस एवं बीजेपी प्रत्यासियों सहित दोनों राजनीतिक दलों द्वारा बिना मुद्रक-प्रकाशक के झंडे बैनर प्रचार सामग्री को सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जब्त करने सहित आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात विभिन्न प्रलोभन के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने पर उक्त पार्टीयों की मान्यता एवं प्रत्यासियों को 6 वर्ष के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।
विदित हो कि राधेश्याम शर्मा रायगढ़ जिले सहित छत्तीसगढ़ में उद्योगिक प्रदूषण,सड़क सुरक्षा, बढ़ते अपराधीकरण पर रोक सहित,झूठे वायदों एवं घोषणा पत्र जारी करने वालो को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया है।
रायगढ़ बीजेपी प्रत्यासी ओ पी चौधरी एवँ कांग्रेस प्रत्यासी प्रकाश नायक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग के सम्बंध में लिखित आवेदन दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space