गर्म फ्लाईएश से दबकर युवक की मौत…कामाक्षी ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में हुआ हादसा….ड्राइवर की मौके पर मौत…जांच में बवाल.. में जुटी पुलिस..साजिश की आशंका प्लांट में
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायगढ़/जेएसडब्ल्यू प्लांट में फ्लाईएश के नीचे दबकर एक युवक की मौत, गाड़ी में चढ़कर प्लास्टिक बिछाने के दौरान फ्लाईएश लोड करने वाले लोडर चालक ने प्लास्टिक बिछा रहे चालक के ऊपर डाल दिया गर्म फ्लाई एश,भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट का है मामला,
दरअसल रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट में सुबह-सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि फ्लाईएश के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गयी है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कामाक्षी ट्रांसपोर्ट का हाईवा वाहन हमेशा की तरह जेएसडब्ल्यू प्लांट के फ्लाईएश को लोड करने के लिए प्लांट के अंदर घुसी और गाड़ी में फ्लाईएश डालने के लिए वाहन चालक ने लोडर के सामने वाहन खड़ा किया,
और गाड़ी में फ्लाईएश लोड करने से पहले उसपर प्लास्टिक बिछाने के लिए चालक गाड़ी में चढ़कर प्लास्टिक बिछाने लगा इसी दौरान फ्लाईएश लोड करने वाले लोडर चालक बिना देखें लापरवाई पूर्वक गर्म फ्लाई एश को प्लास्टिक बिछा रहे चालक के ऊपर डाल दिया, जिसके कारण गर्म फ्लाई एश के नीचे दबने से चालाक की घटनास्थल पर मौत हो गई,
इधर घटना की सूचना पर भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुची है और आगे की कार्यवाई जारी है,
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space