*🎴धर्मनगरी खरसिया में इस असहाय बुजुर्ग श्री शिव अग्रवाल को लेकर जनचर्चा…..लापता या फिर कुछ और…..???*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎴धर्मनगरी खरसिया में इस असहाय बुजुर्ग श्री शिव अग्रवाल को लेकर जनचर्चा…..लापता या फिर कुछ और…..???*
*🎴मेंटल हेल्थकेयर एक्ट 2017 का नही हो रहा खरसिया चौकी क्षेत्र में पालन… सामाजिक संस्थाओं ने क्यों नही लिया सुध उठने लगे सवाल..?*
*🎴मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग जो खरसिया में भटकते हुए नजर आते थे…अब विगत 1 सप्ताह से नदारत*
*आखिर क्यों धर्मनगरी में उक्त बुजुर्ग श्री शिव अग्रवाल जिनकी मानसिक एवँ शारीरिक स्थिति ठीक नही थी। जिनके शरीर मे भी भरी बरसात हो या शर्दी पूरा तन ढकने के लिए न तो बेचारे के पास कपड़ा था न ही रहने सोने के लिए कोई ठिकाना। लेकिन इस धर्म नगरी में आखिर उक्त बुजुर्ग की सुध क्यों किसी भी सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक संगठनों ने नही लिया । आखिर ऐसे मानसिक एवँ शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगो के देखभाल एवं भरण पोषण के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र में मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 लागू है। जिसके अंतर्गत ऐसे लोगो के भरण पोषण एवं आवास की सम्पूर्ण जवाबदारी चौकी एवँ थाना प्रभारी की होती है।
लापता शिव अग्रवाल (चलचित्र )
लेकिन खरसिया जैसे धर्म कर्म के कार्यो के लिए जाने एवँ अलग पहचान रखने वाले शहर से ऐसे लाचार बुजुर्ग के विगत 7 दिनों से नजर नही आने से सामाजिक कार्यकर्ता एवं गौ सेवक राकेश केशरवानी ने अनेकों सवाल उठाते हुए । ऐसे बुजुर्गों को सही देखभाल एवँ संरक्षण की बात कही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space