नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भाजपा नेता का प्रश्न आखिर इतने कम समय में प्रधानमंत्री जी ने गुरूपाल भल्ला से क्या चर्चा की होगी? – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

भाजपा नेता का प्रश्न आखिर इतने कम समय में प्रधानमंत्री जी ने गुरूपाल भल्ला से क्या चर्चा की होगी?

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

भाजपा नेता का प्रश्न आखिर इतने कम समय में प्रधानमंत्री जी ने गुरूपाल भल्ला जी से क्या चर्चा की होगी?

अभी तक कोई भी सामूहिक समायोजित खबर नही आई सामने.

जिला भाजपा रायगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले और ऐसे तो सदाबहार गुटबाजी चरम सीमा पर दिखाई दे रहा है जिला भाजपा में अभी तक कोई भी समायोजित खबर नही बनाया गया, न सोशल मिडिया में चलाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन के बाद लेकिन रायगढ़ के नेता अपनी अपनी फोटो प्रधानमंत्री जी के साथ स्वागत के दौरान ली गईं थी उसे अपने अपने हिसाब से रंग और शीर्षक देने में भिड़े हुए हैं कि आखिर मोदी जी ने फ़लाना नेता के कंधे में हाँथ रखकर स्वागत के अभिनंदन फोटोग्राफी के दौरान क्या कहा होगा…? अब माननीय प्रधानमंत्री जी तो उड़नखटोला में उड़कर अपने मुख्यालय चले गए उनके अलावा इस फोटो में स्वयं गुरूपाल भल्ला जी व सांसद अरुण साव जी बहन संयोगिता युद्धवीर सिँह जूदेव जी दिखाई दे रहीं हैं जो निश्चित रूप से यह जानते हैं कि मोदी जी ने उनसे आखिर इतनी व्यस्तता में क्या कहा?तो क्या उन्ही उन्ही से पूछ लिया जाये कि मोदी जी ने आखिर गुरूपाल भल्ला जी से क्या चर्चा की होगी?

भाजपा नेता पवन शर्मा जी ने अपने समाचार में बकायदा? प्रश्नवाचक चिन्ह लगाकर पूछा है कि क्या चर्चा की होगी अब आप लोग ही बताये जिनसे कही उनसे न पूछकर सबसे पूछ रहें हैं चुनावी समय में सचमुच ऐसे चित्र चर्चा का विषय बनते ही हैं लेकिन ज़ब भाजपा की अगली लिस्ट जारी होने वाली है उस समय इस समाचार के माध्यम से भाजपा नेता का ही कहना है कि ये रिस्ता क्या कहलाता है….!

 

निश्चित रूप से यह छायाचित्र बहुत कुछ कहता है फोटो तो बहुत नेताओं के साथ और ज़ब पूछ ही लिया गया है कि क्या चर्चा की होगी तो संभावित रूप से यही कहा होगा बाकी गुरूपाल भल्ला जी तो जानते ही हैं

मेरा जवाब सम्भवतः

1- कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्यक्रम कैसे चल रहा है ?

2- विधानसभा चुनाव की तैयारी क्या है? चलो आपकी टिकट पक्की

भाजपा नेता पवन शर्मा द्वारा सोशल मिडिया में भेजा गया समाचार नीचे यथावत आप भी पढ़िए और बताइये आखिर क्या चर्चा की होगी प्रधानमंत्री ने इतने कम समय में?
✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️✨️

*रायगढ़ में नरेंद्र मोदी जी की आमसभा में लाखो की संख्या में भीड़ उमड़ी*

*भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला के मोदी जी द्वारा कंधे पर हाथ रखकर बात करना सोशल मीडिया संसेशन बना*
रायगढ़: कल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रायगढ़ की आमसभा संपन्न हुई,मोदी जी की इस सभा में जहां कोरबा,जांजगीर, सक्ती ,सारंगढ़–बिलाईगढ,महासमुंद जिले की 16 विधान सभाओं का फोकस किया गया तथा जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित इन 16 में से जिन जिन विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए थे वे सभी मंच पर उपस्थित रहे !
कल से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है,जिसमे विश्व पटल पर यूनिवर्स बॉस के रूप में उभर कर आए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी हेलीपेड पर जब वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन मिलते हुए उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तब वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम सक्ती जिले के प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला के करीब पहुंचते उनको कुछ कहते हुए उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कुछ कहा, गुरुपाल भल्ला के कंधे के ऊपर मोदी जी का हाथ रखकर चर्चा करते हुए जब ये तीन फोटो जिले के युवा एवम नेताओ द्वारा जब पोस्ट किया गया तो आगामी चुनाव के मद्देनजर यह फोटो आम फोटो ना होकर सोशल मीडिया की सनसनीखेज बन कर उभर गई और जनमानस के दिमाग में कल से यही चल रहा है कि अपने इस वयस्तम समय में भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आखिर गुरुपाल भल्ला से क्या चर्चा की होगी ?
नरेंद्र मोदी जी जब गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे और भाजपा के 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा बन चुके थे तब वे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ स्टेडियम में चुनाव प्रचार में आए थे,तब भी उनका मोदी जी के साथ हाथ उठाकर जनता का अभिवादन करते हुए का फोटो वायरल हुआ था,एक चर्चा ये भी रहा था !
अब जब नवंबर माह में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है और गुरुपाल सिंह भल्ला को कार्यकर्ताओं के नेता और आम जनता के सेवक के रूप में जाना जाता है और आगामी चुनाव को देखते हुए गुरुपाल सिंह भल्ला और सशक्त नेता बनकर उभरे !
अब जब उनकी यह फोटो सोशल मीडिया संसेशन बन गई है तो लोग तो कहेंगे ना कि ये रिश्ता क्या कहलाता है !

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031