*📕प्रधानमंत्री आवास एवं लगातार सरकारी निर्माण कार्यो के मद्देनजर-क्रेसर संचालको ने किया तुगलकी फरमान जारी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕खरसिया में भवन निर्माण सामग्री गिट्टी की कीमत में प्रति ट्रैक्टर..500 रु तक कि बढ़ोतरी….सूत्र*
*📕प्रधानमंत्री आवास एवं लगातार सरकारी निर्माण कार्यो के मद्देनजर-क्रेसर संचालको ने किया तुगलकी फरमान जारी* *📕बरसात एवं खदान में पानी भरने को बता रहे कारण-नियम कानून को ताक में रखकर मनमानी तरीके से रेत एवं गिट्टी का अवैध भंडारण कर हो रहा क्रेसर रेत खदान का संचालन*
*📕गिट्टी एवं रेत की बड़ी कीमत जल्द वापस लें क्रेसर एवं रेत खदान संचालक-केबिनेट मंत्री उमेश पटेल-कलेक्टर रायगढ़ करें हस्तक्षेप… भूपेन्द्र वैष्णव-अधिवक्ता-सामाजिक कार्यकर्ता*
*🎴खरसिया/रायगढ़🎴* खरसिया तहसील में इन दिनों क्रेसर संचालको की मनमानी खुलकर चल रही है। आदिवासी एवं सरकारी जमीनों में नियम विरुद्ध कार्य करने वाले क्रेसर संचालको के द्वारा मात्र 2 दिन बारिश के बाद क्रेसर से निकलने वाली गिट्टियों में 500 रु प्रति ट्रेक्टर की बढ़ोतरी किये जाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि क्रेसर संचालको के द्वारा इसके सम्बन्ध में कोई अधिकृत सूचना जारी नही किया है लेकिन खरसिया क्षेत्र नगरपालिका में लगातार सैकड़ो परिवारों द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत लगभग 200 स्कूलों के मरम्मत सहित खरसिया के सक्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के प्रयासों से खरसिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार करोड़ो रुपयों के निर्माण कार्यो को देखते हुए अतिरिक्त मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बिना प्रसासनिक अधिकारियों को जानकारी दिये एवं बिना खनिज विभाग को सूचना दिए बगैर मनमाने तरीके से गिट्टी की कीमतों में अचानक वृद्धि किये जाने से जहां प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत खरसिया में हो रहे सैकड़ो निर्माण कर्ता हितग्राहियों को अतिरिक आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है। वही सरकारी कार्यों में लगे ठेकेदारों के द्वारा भवन निर्माण सामग्री एवं गिट्टी की कीमत बढ़ जाने का हवाला देकर स्कूलों के मरम्मत एवं सरकारी निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहे हैं। जिससे आम जनमानस को नुकसान उठाना पढ़ रहा है। वही कृत्रिम रूप से गिट्टी के कीमत बढाने के क्रेसर संचालकों के फैसले से स्थानीय शासन-प्रशासन की छबि भी धूमिल हो रही है। वहीं साल 2023 के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका असर पढ़ सकता है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता-अधिवक्ता भुपेन्द्र किशोर वैष्णव ने गिट्टी एवं रेत खदान संचालन एवं सप्लाई करने वालों सहित सामाजिक एवँ राजनीतिक दलों की आपात बैठक आयोजित कर उक्त भवन निर्माण सामग्रियों की मूल्य वृद्धि पर जनहित में तत्काल रोक लगाने की मांग कैबिने मंत्री उमेश पटेल,रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय एवं रायगढ़ जिले के संवेदनशील रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से की है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space