*खरसिया विधानसभा के अजेय योद्धा पूर्व गृहमंत्री स्व नंदकुमार पटेल जी, उनके बेटे दिनेश पटेल की आज पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि🙏🏼*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खरसिया विधानसभा के अजेय योद्धा पूर्व गृहमंत्री स्व नंदकुमार पटेल जी,भाई दिनेश पटेल की आज पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि 🙏🏼*
आपके कांग्रेस सरकार में भी आपको न्याय नही मिल सका यह बड़े दुर्भाग्य की बात है खरसिया सहित छग की जनता शर्मिंदा हैं आपके कातिल आज भी गिरफ्त से बाहर है, आपके सभी के षड्यंत्र कारी आज भी पर्दे के पीछे है जिस संगठन के लिए आप पिता पुत्र और भी बहुत दिग्गजों के प्राण चले गएजो उस परिवर्तन यात्रा में थे, आप जिस दल के नेता थे उस संगठन से न्याय की उम्मीद तो आपको भी रही होगी.
खरसिया विधानसभा की जनता आज भी न्याय चाहती है भगवान से यही कामना है स्वार्थ से ऊपर उठकर पार्टी को ऊपर उठाने वालों के न्याय की लड़ाई आपकी पार्टी लड़े क्योंकि छग की जनता नही भूल पायेगी उस दिन को असल श्रद्धांजलि तो तभी मिलेगी ज़ब आप सभी के षड्यंत्रकारी और हत्यारे छग की जनता के सामने होंगे 9 वर्ष हो गए आखिर कब तक न्याय की उम्मीद है इस बड़ी घटना में जिससे कई परिवार उजड़ गए न्याय में देरी क्यों जनता करें सवाल?
*झीरमघाटी में निर्ममता से मारे गए आप सभी को श्रद्धांजलि नमन🥀 🙏🏼🥀*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space