बड़ी खबर – खरसिया करोड़ो के लागत से बना अटल आवास,हुआ खंडहर में तब्दील,252 हितग्राहियों के घर सपना हुआ चकनाचूर अब fir की तैयारी ,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕पर्दाफ़ाश न्यूज बड़ी खबर📕*
*खरसिया करोड़ो के लागत से बना अटल आवास हुआ खंडहर में तब्दील,252 हितग्राहियों के घर सपना हुआ चकनाचूर,बैंकों से लोन पटाने के बाद एवं निर्माण के 10 वर्ष बाद भी नही मिला हितग्राहियों को उक्त योजना का लाभ खरसिया के ग्राम गीधा बेलभांटा में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से निर्मित सरकारी कालोनी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय कबाड़ माफियाओं के सांठगांठ से कबाड़ चोरों ने बनाया खंडहर कबाड़ी खरीद लिए सभी खिड़की दरवाजेसरकारी चोरो की भी बड़ी मिलीभगत से सब हुआ बर्बाद अब हितग्राहियों के द्वारा गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों के विरुद्ध Fir एवं क्षतिपूर्ति हैतू कार्यवाही की है तैयारी📕✒️आरती वैष्णव एडिटर इन चीफ*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space