उमेश पॉल हत्याकांड के 5 शूटरो में शामिल असद और गुलाम,झाँसी में पुलिस एनकाउंटर में हुए ढ़ेर, पांच पांच लाख ईनाम थे दोनों पर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उमेश के मर्डर के 50 दिन बाद असद-गुलाम का एनकाउंटर… जानिए क्या था प्रयागराज शूटआउट में इनका रोल
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों में एक था असद अहमद. वह इस पूरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड बताए जा रहे अतीक अहमद का बेटा था. उसे इस केस में एक अहम किरदार बताया गया था.
असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था
यूपी एसटीएफ की टीम ने उमेश पाल हत्याकांड के 50 दिन बाद इस केस में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. इन दोनों पर यूपी पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर असद और गुलाम का इस चर्चित हत्याकांड में क्या रोल था?
एलएलबी का छात्र था असद अहमद
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों में एक था असद अहमद, जो इस पूरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड बताए जा रहे अतीक अहमद का बेटा था. उसे इस केस में एक अहम किरदार बताया गया था. असद अहमद की बात करें तो वो अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था. असद एलएलबी का स्टूडेंट था. असद की तलाश पुलिस उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल तक में कर रही थी.
कौन था गुलाम मोहम्मद?
गुलाम मोहम्मद प्रयागराज में भाजपा के एक स्थानीय नेता का भाई था. इस हत्याकांड में गुलाम का नाम आने के बाद उसके भाई को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया था. जब उमेश पाल हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, तो एक दुकान के अंदर खड़े शूटर को मोहम्मद गुलाम बताया गया था, जो असद का बेहद करीबी था. यूपी एसटीएफ को आशंका थी कि असद और गुलाम एक साथ किसी महफूज जगह पर छुपे हुए हैं.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space