जय जय परशुराम जी के नारों से गूंज उठा खरसिया नगर.
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जय जय परशुराम जी🙏🏼
खरसिया के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा खरसिया के हृदय स्थल में विराजे भगवान परशुराम जी, धन्य हुई खरसिया नगर की पावन भूमि बड़े ही गर्व की बात है, खरसिया के हर एक समाज के लिए गौरव की बात है क्योंकि भगवान तो सर्व समाज के हैं. सभी को हार्दिक शुभकामनायें बधाई.-पर्दाफाश न्यूज
गौरवपूर्ण शोभायात्रा में ब्राम्हण समाज के साथ अन्य स्थानों के जनप्रतिनिधि विप्र बंधु तथा सर्वसमाज ने शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई, बड़े ही उत्साह के साथ नगर में आज धूमधाम से भगवान परशुराम जी की प्रतिमा अनावरण में ब्राम्हण समाज से नगर सरकार में निर्वाचित होकर आये जनप्रतिनिधि श्रीमती राधा सुनील शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष महोदया जी का विशेष सहयोग और योगदान रहा, जिनके नगर अध्यक्ष बनने से खरसिया नगर के कोने कोने में ब्राम्हण समाज के अग्रज विप्र बन्धुओ के नाम से नगरद्वार मुख्य द्वार बनाये गए जिनसे ब्राम्हण समाज का गौरव बढ़ा है, वहीं सौभाग्य से उन्ही के कार्यकाल में सबसे महत्वपूर्ण बड़े कार्यों में भगवान परशुराम जी की भव्य विशाल मनमोहक प्रतिमा का अनावरण भी आज ऐतिहासिक रूप किया गया.
विप्र जनो के नाम से अलग अलग नगरद्वार और परशुराम भगवान जी की प्रतिमा अनावरण की सराहना समूचे छत्तीसगढ़ में हो रही है,.हृदय स्थल की शोभा बढ़ गई भगवान परशुराम जी की अतिसुंदर प्रतिमा से. शोभायात्रा में जगह जगह विभिन्न सामाजिक व राजनितिक संगठनों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया जिनकी सर्वत्र सराहना हो रही है.शोभायात्रा के पश्चात कन्या विवाह भवन में विशाल भंडारा का आयोजन ब्राम्हण समाज सहित सर्व समाज के लिए किया गया था,जहां ब्राम्हण समाज की एकता सर्व समाज का सहयोग और उदारता देखी गई.
कार्यक्रम में विधानसभा के विधायक उमेश पटेल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, सत्यनारायण शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण, विकाश उपाध्याय रायपुर पश्चिम ,शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा, प्रमोद शर्मा विधायक बलौदा बाजार, अंकुर पाण्डेय मुख्य नगरपालिका अधिकारी, राधा सुनील शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष स्वामी चैतन्य अग्निशिखा जी महराज,सहित हजारों विप्र बंधु शामिल हुए.इंद्र देव जी भी प्रसन्न होकर मूसलाधार वर्षा से भगवान परशुराम जी का अभिनंदन स्वागत कर रहें हैं.
सम्पादक
आरती वैष्णव छत्तीसगढ़
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space