खरसिया चौकी पुलिस ने Fir के चंद घण्टो में रेप के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎯खरसिया चौकी पुलिस ने Fir के चंद घण्टो में रेप के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार*
*🎯रायगढ़ एसपी एवं खरसिया एसडीओपी के मार्गदर्शन में खरसिया चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर एवं उनकी टीम ने रेप के आरोपी को धर दबौचा*
*खरसिया/रायगढ़* कहतें है कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक हो कानून के हाँथ उस तक पहुंच ही जाते हैं। ऐसा ही मामला खरसिया चौकी अंतर्गत प्रकाश में आया है जहाँ एक ग्रामीण युवती को विवाह का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाकर 2 वर्षों तक दैहिक शोषण करने वाले युवक महेंद्र मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष ग्राम बहेली डीह लेन्ध्रा तहसील बरमकेला को युवती के द्वारा यौन शोषण की लिखित आवेदन प्रस्तुत करने के महज कुछ घण्टो के पश्चात रायगढ़ पुलिस कप्तान सदानंद कुमार एवं खरसिया एसडीओपी के सफल मार्गदर्शन में खरसिया चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर एवं उनकी टीम ने आरोपी के घर मे दबिश देकर आरोपी को धर दबौचा । आरोपी युवक भारतीय वायुसेना में पठानकोट पंजाब में पदस्थ है उक्त युवती के साथ लगातार दैहिक शोषण करने के बाद शादी करने से इनकार करते हुए भागने की फिराक में था जिसे खरसिया पुलिस चौकी के टीम के द्वारा गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। युवती के बयान एवं डॉक्टरी मुलाहिजा के पश्चात युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फिलहाल युवक के विरुद्ध रेप का केस दर्ज कर लिया गया है। युवक राजनीतिक पहुंच का धौंस देकर मामले में शिकायत वापस लेने के लिए पीड़िता एवं उसके परिजनों को धमकाने का प्रयास कर रहा था। किंतु युवती अपने शिकायत में कार्यवाही की मांग पर अड़ी रही अंततः आरोपी युवक को ततपरता पूर्वक खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space