बैड टच मामले में आरोपी शिक्षक की मुश्किलें बढ़ी डीईओ ने बनाया जांच दल…1 प्राचार्य,पूर्व बीईओ,महिला प्राचार्य सहित 1 एसटी व्याख्याता सहित 4 लोग होंगे शामिल* जांचदल के रिपोर्ट के पश्चात होगी वैधानिक कार्यवाही बीईओ ने दी मीडिया को जानकारी..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
📕बैड टच मामले में आरोपी शिक्षक की मुश्किलें बढ़ी
📕डीईओ ने बनाया जांच दल…1 प्राचार्य,पूर्व बीईओ,महिला प्राचार्य सहित 1 एसटी व्याख्याता सहित 4 लोग होंगे शामिल
📕जांचदल के रिपोर्ट के पश्चात होगी वैधानिक कार्यवाही बीईओ ने दी मीडिया को जानकारी
📕उच्च शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ बैड टच के मामले से राजनीति गरमाई…भाजयुमो अध्यक्ष ने खोला कार्यवाही के लिए मोर्चा
*🔥खरसिया/रायगढ़/पर्दाफ़ाश ऑनलाइन न्यूज
🔥* यूं तो खरसिया विधानसभा यहां के राजनीति के कारण पूरे प्रदेश में हमेशा सुर्खियों में रहता है। लेकिन इसबार मामला है प्रायमरी स्कूल के छात्राओं को स्कूल के शिक्षक द्वारा बैड टच को लेकर बवाल मचा हुआ है। खरसिया वार्ड 14 के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अजय ओगरे के द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ लगातार बैड टच की शिकायतें मिलने पर पूर्व में प्रधान पाठक के द्वारा समझाइस दिया गया था। किन्तु किसी प्रकार के आदतों में सुधार न आने एवं लगातार गलत हरकत करने पर बच्चों के द्वारा अपने अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को मामले की जानकारी देने पर मोहल्ले के महिला समूह के द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं बीईओ सहित शाला विकास समिति के सदस्यों के उपस्थिति में बैठक अयोजित किया गया जहाँ शिक्षक के द्वारा अपनी गलती भी स्वीकार किया गया। किन्तु मामले में 72 घण्टे बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से आक्रोशित अभिभावकों एवँ वार्ड 14 के महिलाओं के द्वारा खरसिया पुलिस चौकी पहुंच के घटना के सम्बंध में मौखिक जानकारी देकर Fir दर्ज करने की मांग कही गई जिसपर बच्चों के अभिभावकों के द्वारा लिखित आवेदन देकर खरसिया चौकी में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध Fir दर्ज करने की मांग की लेकिन चौकी प्रभारी के द्वारा मामले में मौखिक पूछताछ के बाद भी Fir नही लिखी गई । महिलाओं ने मीडिया को बताया कि हमे बाद में आने की बाद कहकर चलता कर दिया गया। *📕मामले की शिकायत मंत्री उमेश पटेल से* उक्त घटना की जानकारी वार्ड वाशियों द्वारा केबिनेट मंत्री उमेश पटेल से की गई । मंत्री के द्वारा खरसिया थाना प्रभारी से बात करने कहा गया किन्तु मोहल्ले वासी महिलाओं ने बताया कि थाना प्रभारी के द्वारा फोन नही उठाया गया। *📕भाजयुमो नगर अध्यक्ष राधे राठौर ने खोला आरोपी शिक्षक के खिलाफ मोर्चा* स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक द्वारा आपत्तिजनक हरकत के सम्बंध में मौखिक एवं लिखित शिकायत होने एवं उक्त दुःखद घटना खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष के वार्ड में होने के बावजूद किसी प्रकार का कार्यवाही नही होने एवं Fir दर्ज नही करने पर एसडीएम खरसिया, बीइओ खरसिया एवं एसडीओपी खरसिया को लिखित ज्ञापन के साथ शिघ्र कार्यवाही की मांग की गई है। कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। *📕सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अनदेखी* खरसिया चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर के द्वारा नाबालिक स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के गम्भीर मामले में लिखित एवं मौखिक शिकायत के बावजूद किसी भी प्रकार की त्वरित कार्यवाही नही करने से जहाँ आरोपी के हौसले बुलंद है वहीं आरोपी शिक्षक द्वारा लगातार बच्चों एवँ अभिभावकों को शिकायत वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है। जबकि गम्भीर एवं महिला सम्बन्धी अपराध में तत्काल Fir करने का आदेश है। *📕4 सदस्यीय जांच दल का गठन-रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाही….बीईओ खरसिया* 2 प्रचार्य ,1 पूर्व बीईओ,1 एसटी वर्ग के व्याख्याता सहित 4 लोगों का जांच दल जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित किया गया है। उक्त जांच टीम के रिपोर्ट आते ही कठोर कार्यवाई का आश्वासन दिया गया है। बच्चों के साथ बैड टच के खबर को पर्दाफ़ाश ऑनलाइन न्यूज के द्वारा बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ प्रसारित करने के बाद आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की कवायद तेज हुई है। फिलहाल आरोपी शिक्षक अजय ओगरे को आगामी आदेश तक बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space