जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी एवं फिरौती की मांग…..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी एवं फिरौती की मांग
बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी ने पत्र के माध्यम से भेजी धमकी
जिंदल प्रबंधन ने कोतरा रोड रायगढ़ थाना में अपराध दर्ज
जेल से मिले धमकी भरे पत्र से मची सनसनी……क्या लिखा है पत्र में पढ़े पूरी Fir एवं खबर..
FIRST INFORMATION REPORT
Under Section 154 Cr.P.C.
(धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत)
1.District (जिला): रायगढ़ P.S.(थाना ): कोतरा रोड Year(वर्ष ): 2023
FIR No.(प्र .सू .रि .सं .): 33340028230039 System Date and Time(सिस्टम दिनांक और समय): 2023-01-23 20:30:00.0 बजे
Original Date and Time(वास्तविक दिनांक और समय ): 2023-01-23 20:30:00.0 बजे
2.
S.No.(क्र.सं.) Acts(अधिनियम ) Section(धाराएँ )
1 भा दं सं 1860 386
2 भा दं सं 1860 506
3. (a) Occurrence of offence(अपराध की घटना ):
Day(दिन ): दरमियानी दिन Date From(दिनांक से ): 2023-01-23 Date To(दिनांक तक ): 2023-01-23
Time Period (समय अवधि ): Time From(समय से ): 10:00:00 बजे Time To(समय तक ): 10:00:00 बजे
(b) Information received at P.S.(थाना जहाँ सूचना प्राप्त हुई ): Date(दिनांक): 2023-01-23 Time(समय ):20:30:00 बजे
(c)General Diary Reference(रोजनामचा संदर्भ ): Entry No.(प्रविष्टी सं.):036 Time(समय):20:30:46
4. Type of Information (सूचना का प्रकार ): लिखित
5. Place of Occurrence(घटनास्थल ):
1.(a) Direction and distance from P.S.(थाना से दूरी और दिशा ): पश्चिम 7 किमी Beat No.(बीट सं .):
(b) Address (पता ): , JSPL पतरापाली
(c) In case, outside the limit of this Police Station, then(यदि थाना सीमा के बाहर है तो ):
Name of P.S.(थाना का नाम ): District(State)(जिला (राज्य )):
6. Complainant/Informant (शिकायतकर्ता/सूचनाकर्ता):
(a) Name (नाम): सुधीर राय उम्र 47 वर्ष
(b) Father’s Name (पिता का नाम):
(c) Date/Year of Birth(जन्म तिथि / वर्ष ): (d) Nationality(राष्ट्रीयता): भारत
(e) UID No.(यू आईडी सं.):
(f) Passport No.(पासपोर्ट सं.): Date of Issue(जारी करने की तिथि):
Place of Issue(जारी करने की स्थान ):
(g) Occupation(व्यवसाय):
(h) Address(पता):
S.No.(क्र.सं.) Address Type(पता का प्रकार) Address(पता)
1 आवासीय वर्तमान पता डी-15 जिंदलगढ ,ग्राम पतरापाली , कोतरा रोड, रायगढ़, छत्तीसगढ़, भारत
(i) Phone Number (दूरभाष सं.): Mobile(मोबाइल सं.): 9893496452
7. Details of known/suspected/unknown accused with full particulars(ज्ञात /संदिग्ध /अज्ञात अभियुक्त का पुरे विवरण सहित वर्णन):
S.No.(क्र.सं.) Name (नाम) Alias (उपनाम) Relative’s Name(रिश्तेदार का नाम ) Present Address (वर्तमान पता )
1 बिलासपुर सेंट्रल जेल के बंदी क्रमांक 4563-97 आई0 जुनार राजेन्द्र नगर बिलासपुर हा0मु0
8. Reasons for delay in reporting by the complainant /informant (शिकायतकर्ता /सूचनाकर्ता द्वारा रिपोर्ट देरी से दर्ज कराने के कारण):
प्रबंधन को अवगत कराने के पश्चात
9. Particulars of properties of interest(संबंधित सम्पति का विवरण):
S.No.(क्र.सं.) Property Category(सम्पति श्रेणी) Property Type(सम्पति का प्रकार) Description(विवरण) Value(In Rs/-)(मूल्य (रु में))
1
10. Total value of property stolen (In Rs/-)(चोरी हुई सम्पत्ति का कुल मूल्य(रु में )) : 0
11. Inquest Report/U.D.case No., if any(मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट /यू .डी .प्रकरण सं ., यदि कोई हो ):
S.No.(क्र.सं .): UIDB Number(यू.डी.प्रकरण सं.):
12. First Information contents(प्रथम सूचना तथ्य ):
मै जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड पतरापाली रायगढ में जुलाई 2015 से पदस्थ हूं वर्तमान में माह अक्टूबर 2022 से महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हूं कि दिनांक 18.01.2023 को डाक के माध्यम से एक लिफाफा डाक प्राप्त हुआ जिसे आज दिनांक 23.01.2023 को खोल कर चेक करने पर पाया कि बंदी क्रमांक 4563/97 केन्द्रीय जेल बिलासपुर के द्वारा हस्ताक्षर कर श्री नवीन जिंदल चेयरमेन जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड को सम्बोधित करते हुए असभ्य, अपमानजनक भाषा मे गाली गलौच लेख कर 05 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग फिरौती के रूप में मांग किया गया है एवं 48 घण्टे के भीतर फिरौती की रकम का भुगतान न होने पर जान से मारने की धमकी दिया जाना लाल डाट पेन में लेख है धमकी भरा पत्र के पीछे भाग में जितेन्द्र कुमार जैन द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा छ0ग0 दिनांक 09.01.2013 का हिन्दी में कम्यूटर टायपिंग प्रतिपरीक्षण वास्ते आरोपी मुकेश द्वारा श्री शंकर लाल अधिवक्ता लेख है कि छायाप्रति है जो लाल डाट पेन से क्रास कर काटा गया है जिसके संबंध में प्राप्त डाक की मूल प्रति सहित लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत करता हूं आवेदक के आवेदन पत्र की नकल जैल है:- प्रति, श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय, थाना कोतरारोड जिला रायग (छ.ग.) विषयः-जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमेन श्री नवीन जिंदल के नाम पर बिलासपुर सेंट्रल जेल के बंदी क्रमांक 4563/97 द्वारा पत्र भेजकर फिरौती मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोपी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने बाबत्। महोदय,निवेदन है कि मैं सुधीर राय पिता स्व. पारसनाथ राय जिंदल स्टील एंड पावर में महाप्रबंधक प्रशासन के पद पर कार्यरत हूं मेरे कार्यालय में महाप्रबंधक जिंदल स्टील प्लांट के नाम से एक लिफाफा पोस्ट आफिस के माध्यम से दिनांक 18.01.2023 को प्राप्त हुआ था। उक्त लिफाफा को आज दिनांक 23.01.2023 को प्रातः 10.00 बजे दिन में खोलकर देखा गया। लिफाफा के अंदर एक सफेद कागज में लाल डाटपेन से अंग्रेजी में लिखा हुआ कंपनी के चेयरमेन श्री नवीन जिंदल को संबोधित पत्र था जिसमें बेहद असभ्य, अपमानजनक भाषा में गाली गलौज लेख कर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग फिरौती के रूप में की गई एवं 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम का भुगतान न होने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अंत में भेजने वाले ने अपना हस्ताक्षर करते हुए कैदी संख्या 4563/97 केन्द्रीय जेल बिलासपुर लिखा है। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम आई. जुनार राजेन्द्र नगर बिलासपुर लिखा हुआ संलग्न है। जिंदल स्टील एंड पावर प्रदेश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा उद्योग समूह है, और छत्तीसग में समूह ने हजारों करोड़ रूपयों का निवेश स्टील,पावर,माइनिंग,सीमेंट उद्योगों की स्थापना और संचालन किया हुआ है। हजारों की संख्या में लोगों को इससे रोजगार भी मिल रहा है। विषय की गंभीरता को देखते हुए धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित आरोपी के विरूद्व उपयुक्त दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। ताकि चेयरमेन श्री नवीन जिंदल जी को किसी भी तरीके की शारीरिक, आर्थिक अथवा अन्य किसी प्रकार की हानि या नुकसान का सामना ना करना पड़े। दिनांक 23.01.2023 प्रार्थी हस्ताक्षर अस्पष्ट सुधीर राय पिता स्व. पारसनाथ राय उम्र 47 वर्ष (महाप्रबंधक-प्रशासन) जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पतरापाली थाना कोतरारोड़ जिला रायग (छ.ग.) मोबाईल नंबर 9893496452 । उक्त आवेदन पत्र पर बिलासपुर सेंट्रल जेल के बंदी क्रमांक 4563/97 के विरूद्ध भादवि0 की धारा 386, 506 के तहत प्रथम सूचना पत्र पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space