खरसिया में निस्तारी तालाबों को पाटने एवं प्लाटिंग करने का खेल जारी* *🥊सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो की उड़ रही धज्जियां* *🥊100 साल पुराने डबरी तालाब को पाटने वालों पर हो कार्यवाही- राधे राठौर भाजयूमो खरसिया नगर अध्यक्ष की चेतावनी*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🥊खरसिया में निस्तारी तालाबों को पाटने एवं प्लाटिंग करने का खेल जारी*
*🥊सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो की उड़ रही धज्जियां*
*🥊100 साल पुराने डबरी तालाब को पाटने वालों पर हो कार्यवाही- राधे राठौर भाजयूमो खरसिया नगर अध्यक्ष की चेतावनी*
*🥊एसडीएम को देंगे ज्ञापन-रोक नही लगी तो होगा उग्र आंदोलन*
*🥊रायगढ़ कलेक्टर को फोन पर दी गई जानकारी*

*खरसिया* खरसिया शहर में इनदिनों वर्षों पुराने निस्तारी तालाबो को पाटने एवं प्लाटिंग करके बेचने का खेल बेख़ौफ़ जारी है। खरसिया के अटल आवास के पास स्थित लगभग 30 एकड़ के बंधवा तालाब में 5 एकड़ से अधिक भूमि को माफियाओं द्वारा कब्जा करने एवँ राजस्व विभाग के कर्मचारियों के मिलीभगत से प्लाटिंग करके बेचा जा चुका है। जिसके सीमांकन के आवेदन पर तहसीलदार खरसिया के द्वारा कोई कार्यवाही आज तक नही की गई है। ऐसे में खरसिया दैनिक सब्जी हटरी के पास स्थित 100 वर्ष पुराने डबरी तालाब को रिक्त भूमि बता के प्लाटिंग करने के उद्देश्य से राजस्व अमले के साथ मिलोभगत करके खरसिया के जगदीश अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, के द्वारा मंगल बाजार रोड शराब दुकान के बगल में 100 वर्षों से अधिक समय से आम नागरिकों एवं पशु पक्षियों के लिए आम निस्तारी के उपयोग में आने वाले डबरी तालाब को को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए जबरन दादागिरी करते हुऐ पाटा जा रहा हैं। ऐसा नही है कि खरसिया सीएमओ अथवा राजस्व विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी नही है। जानबूझकर शनिवार एवं रविवार को सरकारी छुट्टी का फायदा उठाकर अवैध रूप से मिट्टी एवं मुरुम खनन करके तालाब को पाटने का कार्य किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो उक्त तालाब को प्लाटिंग करने एवँ वृहद काम्प्लेक्स बनाने के लिए पाटा जा रहा है। खरसिया भाजयुमो नेता नगर अध्यक्ष राधे राठौर वार्ड 8 के पार्षद ने मीडिया को बताया कि भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सोमवार को एसडीएम खरसिया को ज्ञापन सौंपा जाएगा । यदि माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





