कुनकुनी में सार स्टील के जनसुनवाई के विरोध में भाजयुमो जोबी ने खोला मोर्चा* *सैकड़ो की संख्या में युवा मोर्चा जोबी के कार्यकर्ता करेंगे विरोध…
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕कुनकुनी में सार स्टील के जनसुनवाई के विरोध में भाजयुमो जोबी ने खोला मोर्चा*
*📕सैकड़ो की संख्या में युवा मोर्चा जोबी के कार्यकर्ता करेंगे विरोध*

*खरसिया* कुनकुनी में 20 जनवरी को होने वाले सार स्टील की जनसुनवाई रोकने भाजयुमो जोबी के अध्यक्ष दिनेश पटेल ने ज्ञापन सौंपा एवं जनसुनवाई निरस्त करने की मांग की गई है। उद्योग के स्थापना से क्षेत्र में जल जंगल जमीन के बर्बाद होने सहित कृषि का रकबा घटने का आरोप लगाया है। खरसिया में कुनकुनी जमीन आदिवासी घोटाला की गूंज पूरे प्रदेश में हुई थी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





