जल, जंगल जमीन को बचाना है तो ग्राम कुनकुनी में होने वाली सार की जन सुनवाई को किया जाए निरस्त – शनि पिंटू यादव….20 जनवरी से वेदांता कोल साईडिंग के सामने करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन…शिव सेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

खरसिया। आज ग्राम कुनकुनी में आयोजित होने वाले जनसुनवाई को निरस्त करने, खरसिया शिवसेना अध्यक्ष शनि पिंटू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। वही इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर भीम सिंह को भी भेजी गई है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि ग्राम पंचायत कुनकुनी (खरसिया) के आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन एवं अपनी संस्कृति लोककला की रक्षा के लिए वेदांता कोल साईडिंग कुनकुनी सार स्टील की होने वाली जनसुनवाई का विरोध करते हुए, अपने गाँव, मोहल्ला, टोलो व जंगल को बचाने हेतु 20 जनवरी 2023 से वेदांता कोल साईडिंग के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सभी शिवसेना के कार्यकर्ता एवं आसपास के गाँव के सभी लोगों को साथ में लेकर आंदोलन पर बैठेंगे। ग्रामीणों के साथ सभी शिवसेना के कार्यकर्ता मरते दम तक खड़े रहेंगे।
ज्ञापन सौंपने शनि (पिंटू) यादव (विधानसभा अध्यक्ष), यशवंत निषाद (जिला सह सचिव), दीपक निषाद, नरेंद्र बरेठ, लोकेश यादव, दिलीप यादव, जय यादव, सूरज यादव, खेमराज आदि शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space