मंत्री उमेश पटेल आदीवासी विरोधी -विनय कुमार पांडे , खरसिया के ग्राम कुनकुनी में होने वाली सार स्टील की अवैध जनसुनवाई के मामले ने पकड़ा तुल..कैबिनेट मंत्री पर आखिर क्यों जोगी कांग्रेस के नेता ने लगाया बड़ा आरोप…..?? पढ़े पूरी खबर
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मंत्री उमेश पटेल आदीवासी विरोधी विनय कुमार पांडे
खरसिया के ग्राम कुनकुनी में होने वाली सार स्टील की अवैध जनसुनवाई के मामले ने पकड़ा तुल

खरसिया जोगी कांग्रेस के नेता विनय कुमार पांडे मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल के ऊपर लगाया बड़ा आरोप

खरसिया छेत्र ग्राम कुनकुनी के गरीब आदिवासियों की जमीन आज दिनाक तक उनको वापस क्यों नही मिली जवाब दे मंत्री उमेश पटेल

खरसिया के ग्राम कुनकुनी में होने वाली सार स्टील की अवैध जनसुनवाई के मामले ने पकड़ा तुल

जब आप विपक्ष मे थे तब तो आपने और आपके मुख्यमंत्री बघेल ने विधानसभा में कुनकुनी जमीन घोटाले का मुद्दा उठाया था और चुनाव के समय ग्राम कुनकुनी के सभी आदिवासी भाईयो से वादा भी किया था की जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी उस दिन मे इस गांव की जमीन घोटाले की सैकड़ों एकड़ जमीन को मेरे छेत्र के आदिवासी भाईयो को वापस दिलवाकर रहूंगा तो आप आज चार साल से मंत्री है आपने और आपकी सरकार ने अपना किया हुआ वादा अब तक क्यों नही निभाया
वादा निभाओ मंत्री उमेश पटेल जी आज आपकी ही कांग्रेस की सरकार है और आप आज एक विधायक नही बल्कि आप आज भूपेश बघेल जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर रहें है आज आपके पास सत्ता भी है और पावर भी तो फिर आप आज आखिर खामोश क्यों है खरसिया छेत्र की जनता जानना चाहती हैं मंत्री उमेश पटेल की कुनकुनी जमीन घोटाले में इस अवैध रूप से होने वाली फर्जी जनसूनवाई में खामोशी आखिर कुछ ना कुछ तो कहती है की गोल मॉल है भई सब गोल मॉल है
अगले बार भी कुनकुनी के सार स्टील की जनसुनवाई होने वाली थी मगर खरसिया जोगी कांग्रेस ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते इस जनसुनवाई को जिला कलेक्टर को निरस्त करना पड़ा था उस समय भी मंत्री जी खामोश थे और आज भी खरसिया छेत्र की जनता सब समझती है जिस दिन खरसिया की जनता ने मन बना लिया उस दिन आपकी विधायकी और घमंड जाने मे समय नही लगेगा मंत्री जी आज पिछले कई सालों से खरसिया छेत्र के गरीब आदिवासी भाई ठगे जा रहे उनके जमीनों भू माफिया के द्वारा ठगी कर अवैध तरीकों से दूसरो को बेचा जा रहा है कई सालों 170 ख का प्रकरण खरसिया एसडीएम कार्यालय में राजनीति दबाव में लंबित है खरसिया के आदिवासियों को पिछले कई सालों से कांग्रेस ठगती आ रही हैं मगर अब ऐसा जोगी कांग्रेस नहीं होने देगी खरसिया विधानसभा के गरीब आदिवासी भाईयो की जल जगल जमीन को उनको वापस जोगी कांग्रेस दिला कर रहेगी एवम दिनांक 20 जनवरी 2023 को होने वाली जनसुनवाई का पूरे बरगढ़ खोला के 29 गांव के आदिवासी भाइयों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाल कर भारी संख्या में सार स्टील की अवैध रूप से होने वाली जनसुनवाई का विरोध किया जाएगा
विनय कुमार पांडे
नेता जोगी कांग्रेस खरसिया
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





