खरसिया पुलिस चौकी में माफियाराज…..भूमाफिया के मारपीट से 8 माह के मासूम बच्चे की हुई थी मौत* *रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद खरसिया चौकी में नही लिख रहे एफआईआर
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⛔खरसिया पुलिस चौकी में माफियाराज…..भूमाफिया के मारपीट से 8 माह के मासूम बच्चे की हुई थी मौत
*⛔रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद खरसिया चौकी में नही लिख रहे एफआईआर*
*⛔घटना के 2 माह बाद भी नही रुक रहा पीड़िता का बल्ड़िंग ईलाज एवं कार्यवाही के लिए पीड़िता काट रही चौकी-अस्पताल का चक्कर* *⛔क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर…..देखें वीडियो🎥…..*
*📌खरसिया/रायगढ़📌* कहने को तो महिला अपराध के प्रति गम्भीरता एवं तत्काल मामला दर्ज करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देश के बावजूद खरसिया चौकी में प्रभारी अमिताभ खांडेकर के द्वारा खरसिया थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के सह पर भूमाफिया मनीष बंसल एवं जेसीबी से तोड़फोड़ एवं मारपीट से पीड़िता नंदनी गोस्वामी के 8 माह के बच्चे के गर्भ में मौत होने के लिखित शिकायत 19/11/2022 को खरसिया पुलिस चौकी एवँ 21/11/22 को खरसिया एसडीओपी कार्यलय 28/12/22 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से व्यक्तिगत मुलाकात करके एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से आईजी बिलासपुर,कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ,रायगढ़ सांसद गोमती साय, बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी, एसडीओपी खरसिया, थाना प्रभारी को लिखित आवेदन प्रेषित किया गया था। किंतु आज घटना को 3 माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक आरोपियों के विरुद्ध Fir दर्ज नही किया गया है। उल्टे खरसिया चौकी प्रभारी के द्वारा पीड़ित परिवार को चौकी से भगा दिया जाता है। मामले के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता नंदिनी गोस्वामी पति नीरज गोस्वामी का परिवार खरसिया सांवरिया टाकीज के पास अघरिया समाज की जमीन में विगत 20-25 वर्षों से अस्थाई रूप से तंबू लगाकर रहते हैं। छीन का झाड़ू एवं चटाई बनाकर एवं बेचकर जीवन यापन करते हैं उक्त स्थान पर लगभग 18 परिवार के लगभग 50 सदस्य बच्चों सहित रहते है। खरसिया कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला के मास्टरमाइंड मनीष बंसल के द्वारा भूमाफियाओं के साथ सांठगांठ करके दिनांक 14/11/22 को शाम 4-6 बजे के बीच 10 -15 लोग जेसीबी लेकर आये एवं तुमलोग मनीष बंसल सेठ के जमीन में कब्जा किये हो खाली करो अपना झोपड़ी हटाओ नहीं तो जेसीबी चला डेंजर कहकर मारपीट करने अश्लील गाली-गलौच करते हुए आरोपियों के द्वारा डेरा में तोड़फोड़ चालू करवा दिया गया। उक्त घटना की मौखिक शिकायत खरसिया चौकी,थाना, एसडीओपी एवं फोन के माध्यम से 112 एवं एसपी,आईजी सभी से किया गया। मारपीट एवं तोड़फोड़ से घायल पीड़ित परिवार खरसिया एसडीओपी कार्यलय भी गया जहाँ से एसडीओपी मेडम के द्वारा मैं बाहर हूँ कहकर पीड़ितों की शिकायत दर्ज नही कराया गया। पीड़ितों ने मीडिया को बताया कि उक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने से आरोपीयों के हौसले बुलंद हो गए जिससे दोबारा मनीष बंसल एवं उड़के सहयोगियों द्वारा दिनांक 14/11/22 को जेसीबी लेकर झोपड़ियो को रौंद दिया गया इतना ही नही महिलाओं के साथ जमकर मारपीट भी किया गया था। जिससे पीड़िता नंदनी गोस्वामी पति नीरज गोस्वामी के पेट मे गम्भीर चोंट आई जिससे श्रीमती नंदिनी गोस्वामी के पेट मे दर्द होने लगा जिन्हें ईलाज के लिए खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों द्वाफ सोनोग्राफी कराने पर 8 माह के बच्चे की पेट मे चोंट से मौत की पुष्टि होने पर पीड़िता को 3 दिन अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के बाद मृत बच्चे को बाहर निकाला गया । जिसके बाद से आरोपियों पर Fir के लिए पीड़ित परिवार चक्कर लगा रहा है। अभी भी पीड़िता का रक्तश्राव बन्द नही हुआ है। 28/12/22 को रायगढ़ पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के द्वारा कार्यवाही के निर्देश के बावजूद चौकी प्रभारी द्वारा कार्यवाही नही किया जा रहा है.। आज भी पीडित परिवार न्याय एवँ ईलाज के लिए दर दर की ठोकर खा रहे है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





