IIT गुवाहाटी का दीक्षांत समारोह, PM की अपील- स्थानीय मुश्किलों को दूर करने के लिए करें रिसर्च
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
IIT गुवाहाटी का दीक्षांत समारोह, PM की अपील- स्थानीय मुश्किलों को दूर करने के लिए करें रिसर्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के लिए ये कार्यक्रम नया अनुभव है क्योंकि कोरोना के कारण काफी कुछ बदल गया है.
IIT गुवाहाटी का दीक्षांत समारोह
युवाओं के हाथ में देश का भविष्य: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को IIT गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के लिए ये कार्यक्रम नया अनुभव है क्योंकि कोरोना के कारण काफी कुछ बदल गया है. पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर देश के लिए काफी अहम है, ऐसे में छात्रों की रिसर्च यहां नए रास्ते खोल सकती है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्ञान लेने के लिए कोई सीमा नहीं होती है, अब देश में भी विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस भी खुलेंगे. ताकि भारत के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत ना पड़े. पीएम मोदी ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आपने इस क्षेत्र में वक्त बिताया है, ऐसे में अपनी रिसर्च में यहां की समस्याओं को दूर कीजिए. सोलर एनर्जी से टूरिज्म इंडस्ट्री समेत अन्य क्षेत्रो में आपको काम करना चाहिए.
PM मोदी ने IIT गुवाहाटी से अपील करते हुए कहा कि आप अपने यहां एक सेंटर बनाएं जो प्राकृतिक आपदाओं को लेकर काम करे और बचाव के उपाय निकालें. स्थानीय रिसर्च के साथ-साथ ग्लोबल टेक्नोलॉजी का भी ध्यान रखना जरूरी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आप यहां आए और अब जब आप कोर्स पूरा कर रहे हैं तो आपके अंदर एक नया बदलाव देख रहे होंगे. पीएम ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर है, इसलिए ये वक्त भविष्य की तैयारी करने का है. PM ने बताया कि IIT गुवाहाटी ने कोरोना से जुड़ी किट्स डेवलेप करने का काम किया.
PM मोदी बोले कि आत्मनिर्भर भारत के लिए शिक्षा का महत्व है, इसलिए सरकार नई शिक्षा नीति लाई है. ये नीति युवाओं के लिए है ताकि देश वर्ल्ड लीडर बन सके. PM ने कहा कि सरकार की कोशिश बच्चों पर कम दबाव बनाने की है, साथ ही डिजिटल शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है.
इस बार दीक्षांत समारोह पूरी तरह से डिजिटल तरीके से आयोजित हो रहा है. दीक्षांत समारोह के लिए, स्नातक की उपलब्धियों का वर्चुअल मोड के माध्यम से ऑनलाइन जश्न मनाने के लिए, संस्थान ने वास्तविकता-आधारित एक वर्चुअल पुरस्कार वितरण तैयार किया गया है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space