*खरसिया डोमनारा क्षेत्र में सागौन जंगल की अवैध कटाई…..जांच में पहुंची डीएफओ रायगढ़….
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खरसिया डोमनारा क्षेत्र में सागौन जंगल की अवैध कटाई…..जांच में पहुंची डीएफओ रायगढ़……*

*खरसिया रेंजर गोकुल यादव की लापरवाही….लंबे समय से बीट गार्ड महेंद्र भारद्वाज के डोमनारा बीट में नही रहने से हुई अवैध कटाई की घटना*
*🛑खरसिया/रायगढ़🛑* खरसिया डोमनारा बीट में बेशकीमती सागौन के लगभग 50 से अधिक पेड़ो की कटाई का मामला पर्दाफ़ाश न्यूज के द्वारा खुलासा किया गया था। पर्दाफ़ाश न्यूज के खबर के बाद आज रायगढ़ वन विभाग की डीएफओ मौका जांच करने के लिए खरसिया वन परिक्षेत्र पहुंची जहाँ पर पहले खरसिया बोतलदा क्षेत्र में अवैध बोल्डर वन क्षेत्र से खनन एवं परिवहन करने वाले 1 ट्रेक्टर को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए खरसिया लाया गया । बरगढ़ खोला के डोमनारा क्षेत्र के जंगल मे 50 से अधिक सागौन पेड़ों के अवैध कटाई का निरीक्षण किया गया जहाँ पर काटे गए पेड़ों की ठूंठ की गिनती उपरांत नम्बरिंग किया गया। पूरे मामले में बीट गार्ड महेंद्र भारद्वाज का स्टाफ क्वार्टर डोमनारा में होने के बावजूद अन्य स्थान पर किराये में रहने एवं बीट में गश्त नही करने के कारण लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद होना पाया गया। वही खरसिया के रेंजर गोकुल यादव की लचर व्यवस्था के कारण उक्त अवैध कटाई की वारदात हुई है। इस पूरे मामले में डीएफओ द्वारा क्या कार्यवाही की गई यह खुलासा नही हुआ है। लेकिन 50 से अधिक बेशकीमती सागौन पेड़ो की कटाई का मामला सामने आने के बाद बीट गार्ड एवं रेंजर के विरुद्ध कार्यवाही की तलवार जरूर लटक रही है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





