कु अवनि वैष्णव ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बिलासपुर में लहराया रायगढ़ जिले का परचम।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*👌💐👌हमारी बेटी -हमारा अभिमान👌💐👌*
*जब हम बचपन मे कोई खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते थे उस वक्त हमे जीतने पर हमें प्लेट-गिलास मिलता था तब हम बहुत खुश होते थे। इस वर्ष 2022 को 2 वर्षों तक कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई एवँ खेलकूद पूरी तरह से बर्बाद हो गया था।
फिर अचानक 2022 में हमे बच्चों ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा रायगढ़ एवँ जशपुर जिला के बच्चों का विभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खरसिया महात्मा गांधी कॉलेज में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता में हमारी पुत्री अवनि वैष्णव कक्षा 10 वी ने भाला फेंक,200 मीटर दौड़ एवँ बाधा दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी खेलों में हमारी बिटिया का प्रदर्शन महज 2-3 दिनों के प्रदर्शन के बाद बहुत ही बेहतरीन था।
अवनि बिटिया ने जहाँ विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाला फेंक एवँ बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जहाँ से अवनि बिटिया ने बिलासपुर कोनी में आयोजित प्रदेश स्तरीय( प्रान्त स्तरीय) प्रतियोगिता में रायगढ़ विभाग का नेतृत्व करते हुए बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 24 घण्टे तक उल्टी दस्त (तबियत खराब) होने के बावजूद तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कु.अवनि वैष्णव का अंतर्राज्यीय खेलकूद में चयन हुआ है सतना( मध्यप्रदेश) में होने वाले प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
बात यह नही कि आपको कौन सा स्थान मिला बात है कि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का साहस जुटाया एवं अल्प समय में प्रथम प्रयास में ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहरा के न सिर्फ अपने परिजनों का बल्कि अपने समाज का अपने विद्यालय का अपने शहर का जिला का बल्कि अपने राज्य का नाम रोशन किया है। हमे बहुत ही गर्व है अपनी बिटिया के इस बेहतरीन उपलब्धि पर हम आशा करते हैं कि आगामी समय मे बहुत ही आगे बढ़चढ़कर राज्य एवं देश के लिए खेले। अवनि बिटिया को हार्दिक बधाई एवँ
शुभाशीर्वाद…💐💐💐👌💐💐*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space