अलका पटेल ने दसवीं कक्षा में प्राप्त किया 98.4 प्रतिशत अंक* *ओ पी जिंदल स्कूल में प्राप्त किया प्रथम स्थान*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अलका पटेल ने दसवीं कक्षा में प्राप्त किया 98.4 प्रतिशत अंक*
*ओ पी जिंदल स्कूल में प्राप्त किया प्रथम स्थान*

धरमजयगढ़।
ग्रामीण परिवेश में रहकर भी अगर लगन और मेहनत से कोई काम करे तो हर बुलंदियों को छू सकता है। यही कारनामा कर दिखाया है हाटी गांव के रविकुमार पटेल माता गोमती पटेल की पुत्री अलका पटेल ने। अलका पटेल एक ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी है। जिसने ओ पी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार में अध्ययन करते हुए सीबी एस ई की कक्षा दसवी की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर स्कूल व् अपने ग्राम का नाम रोशन किया है। अलका पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के प्राचार्य ,गुरुजनो और अपने परिवार के दादी,नाना नानी पापा-मम्मी चाचा-चाची, मामा मामी को दिया।और कहा कि कड़ी मेहनत और दृढ़ विश्वास से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। यंहा बताना उचित होगा की अपनी पढ़ाई अपने नाना के यहाँ बांधापाली(पाता) तमनार रहकर करती है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





