विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर धरमजयगढ़ बंद को मिला पूर्ण समर्थन* *जघन्य हत्या के प्रति सभी ने जताया रोष*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर धरमजयगढ़ बंद को मिला पूर्ण समर्थन*
*जघन्य हत्या के प्रति सभी ने जताया रोष*

धरमजयगढ़।
पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में घटित घटना को लेकर हर हिंदू सनातनी उद्वेलित है। टेलर कन्हैया साहू की जघन्य हत्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने आज बंद का आह्वान किया है। पूरे छत्तीसगढ़ में बंद को लेकर संघ के सभी अनुशांगिक संगठन, व्यापारी संगठन, चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित और कई संगठनों ने इसका समर्थन किया है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए गए इस बंद के आह्वान का भारतीय जनता पार्टी ने भी समर्थन किया है और प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार मंडल भाजपा के नेतृत्व में कल ही धरमजयगढ़ बंद करने सभी से निवेदन किया गया था।जिस पर धरमजयगढ़ के व्यापारीयों ने भी पूरी तरह से अपना सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर घटना की निंदा की है।बंद को सफल बनाने कल से भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, सदस्य प्रदेश किसान मोर्चा एवं पार्षद टीकाराम पटेल, जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य महेश चैनानी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती, महामंत्री अनिल पांडेय, शिशुपाल गुप्ता, पूर्व महामंत्री जगन्नाथ यादव, जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंत्री गोविन्द दास महंत,जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद सोनू ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि भरत साहू,शोसल मिडिया संयोजक नारायण बाईन, नारायण प्रसाद ध्रुव,कुशल राठिया सक्रिय हैं।
*जयहिंद संगठन का भी मिला साथ*
आज विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर कन्हैया कुमार के हत्या के विरोध में धरमजयगढ़ बंद को स्थानीय जय हिन्द संगठन का भी भरपूर सहयोग मिला। जयहिंद संगठन के बासुदेव बढ़ाई, इंद्रजीत डे अरुण डे, सूरज मण्डल,चिन्मय बिस्वास, हेमसागर, बिस्वास, सुखदेव पटवारी, सुखदेव बढ़ाई, अजित मण्डल, गौतम भड़ाली, बिपुल शील, मंगल मण्डल रामसागर यादव जी, बरेठ जी, मिलन बाला, प्रितेश सरकार एवं देव विश्वास सक्रिय रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





