ग्राम झाल स्कूल के पास गांजा #तस्कर गिरफ्तार, बाइक पर ओड़िशा से ला रहा था #गांजा…..
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
● ग्राम झाल स्कूल के पास गांजा #तस्कर गिरफ्तार, बाइक पर ओड़िशा से ला रहा था #गांजा…..

● आरोपी से 2 Kg गांजा और नई होण्डा बाइक जप्त, #डोंगरीपाली पुलिस की कार्रवाई…..
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस DPR Chhattisgarh Raigarh District Thana Dongripali Raigarh
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक द्वारा मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम झाल स्कूल के पास गांजा तस्कर को ओड़िशा से गांजा लाते हुए रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया है ।
थाना प्रभारी डोंगरीपाली को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक बिना नम्बर वाली काला रंग की होण्डा SP-125 मोटर सायकल में एक व्यक्ति कोदोपाली (उड़ीसा) से झाल की ओर अवैध मादक पदार्थ गाजा लेकर जाने वाला है । थाना प्रभारी एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर झाल स्कूल के पास नाकेबंदी किये । रेड टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार बिना नम्बर वाली काला रंग की होण्डा एसपी-125 मोटर सायकल को झाल स्कूल चौक के पास घेराबंदी कर रोका गया, चालक अपना नाम विदेशी बरिहा पिता मानू बरिहा उम्र 32 वर्ष साकिन जोगीदादर थाना सिंघोड़ा जिला महासमुन्द (छ.म.) का रहने वाला बताया, जो बाइक के पेट्रोल टंकी के ऊपर 02 पैकेट संदिग्ध पदार्थ (गाजा) रखा हुआ जिसका पहचान, वजन कराया गया जो 02 किलोग्राम मादक पदार्थ गाजा कीमती करीबन ₹15,000 का पाया गया । आरोपी के कृत्य पर अवैध गांजा व मोटर सायकल होंडा SP-125 कीमती करीबन ₹80.000 की जप्ती कर आरोपी पर थाना डोंगरीपाली में NDPS Act की कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी डोंगरीपाली उपनिरीक्षक ए.के. बेक के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राम कुमार मानिकपुरी, आरक्षक सूर्यकांत सिंह और विश्वा सिदार शामिल थे ।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





