*🟥अंततः राहुल ने आंखे खोली….CMO ने खबर की पुष्टि की….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🟥अंततः राहुल ने आंखे खोली*
बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान एक चौंका देने वाली घटना घटी, दरअसल आज शाम उस बोरवेल में अचानक एक सांप आ गया था लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया।
#saverahulabhiyaan
*🙏साधुवाद….💐💐💐*
*छत्तीसगढ़ जांजगीर चाम्पा*
*प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी,जिला प्रशासन NDRF के टीम, सेना के जवान,पुलिस विभाग राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित सभी बचाव टीम ग्राम पंचायत मीडिया के साथी सहित आमजन प्रदेश की जनता सभी ने मानवता का परिचय दिया है, सभी का हृदय से आभार धन्यवाद*
*100 घण्टे से अधिक का कठिन परिश्रम कर राहुल को बचाने के लिए अथक प्रयास कर चुनौतीपूर्ण कार्य को सफल बनाते हुए बस अंतिम पड़ाव पर है सभी ने मानवता का परिचय देते हुए मासूम को बचाने में पूरी ताकत लगा दिया है सभी को कोटि कोटि नमन सेल्यूट💐आइये हम सभी प्रार्थना करें राहुल सुरक्षित हमारे समक्ष होगा…जल्द ही।*
*सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार*
*आरती वैष्णव छत्तीसगढ़*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space