धरमजयगढ़ की नवेद सिद्दीकी को मिली पीएचडी की उपाधि!* *@मुस्लिम समाज सहित पूरे क्षेत्र का बढ़ाया मान*!
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*धरमजयगढ़ की नवेद सिद्दीकी को मिली पीएचडी की उपाधि!*
*@मुस्लिम समाज सहित पूरे क्षेत्र का बढ़ाया मान*!
असलम खान धरमजयगढ़:- धरमजयगढ़ की बहु एवम बिलासपुर की बेटी नवेद सिद्दीकी ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर मुस्लिम समाज सहित पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
मोहतरमा सिद्दीकी को डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा नैनो सिंथेसिस एंड कैरेक्ट्राइजेशन ऑफ सम पैथो केमिकल्स यूज्ड इन हाइपो थायराइड ट्रीटमेंट विषय पर
पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई है।उन्होंने शोध कार्य प्रोफेसर श्रीमती नमिता भारद्वाज के निर्देशन में पूरा किया।बताना लाजिमी है की मोहतरमा नवेद सिद्दीकी धरमजयगढ़ डाइट में पदस्थ लेक्चरर आरिफ सिद्दीकी की शरीके हयात और मरहूम के आर अंसारी बिलासपुर की सुपुत्री हैं।
उल्लेखनीय है की उन्हें बिलासपुर इथिलॉजी आई 2022 पी एचडी अधिसूचना यूजीसी एमफिल पीएचडी की डिग्री के पुरस्कार हेतु विनियमन 2016 के तहत अधिसूचित किया गया है। पी एचडी परीक्षार्थियों की रिपोर्ट पर विचार उपरांत,शोध विद्वान एवम मौखिक परीक्षा रिपोर्ट द्वारा प्रस्तुत थीसिस,उनकी थीसिस को स्वीकार कर लिया गया है।और उन्हें डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय कोटा बिलासपुर के डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी पीएचडी की डिग्री हेतु पात्र घोषित किया है।उनकी इस कामयाबी पर मुस्लिम समाज सहित उनके अहबाब,रिश्तेदारों ने रूबरू और सोशल मीडिया पर दिली खुशी का इजहार करते हुए मोहतरमा नवेद सिद्दीकी मैडम को मुबारकबाद पेश की है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space