सिस्टम में रहकर भ्रष्टाचार से लड़ते रहने की इससे बेहतरीन कहानी आपने शायद ही कभी सुनी हो। जिसने 100 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिस्टम में रहकर भ्रष्टाचार से लड़ते रहने की इससे बेहतरीन कहानी आपने शायद ही कभी सुनी हो।
उत्तर प्रदेश के रहनेवाले रिंकू राही एक बेहद साधारण और गरीब घर से आते हैं। उनका बचपन बेहद अभाव में बीता। बड़े होकर रिंकू ने सरकारी अधिकारी बनने का फ़ैसला किया और अपनी कड़ी मेहनत व लगन के दम पर वह PCS अधिकारी बने। रिंकू राही उत्तर प्रदेश के साल 2007 बैच के PCS अफसर हैं। यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद, रिंकू साल 2008-09 में मुजफ्फरनगर में बतौर समाज कल्याण अधिकारी तैनात हुए। अपनी पोस्टिंग के दौरान, उन्होंने 100 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार का खुलासा किया। करोड़ों रुपयों के छात्रवृत्ति घोटाले की पड़ताल शुरू हुई, तो रिंकू के पीछे माफिया लग गए। उनपर ऐसा जानलेवा हमला हुआ कि चेहरे का आकार ही बदल गया।
साल 2009 के मार्च महीने में माफियाओं ने उन पर सात गोलियां दागी थीं, जिसके बाद उनका एक कान खराब हो गया और एक आंख की रोशनी चली गई। वह कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे और जब वापस आए, तो पाया कि उनके पास जितनी सरकारी ताक़त है, उससे वह अपनी ईमानदारी की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे। तब उन्होंने फ़ैसला किया कि UPSC पास करके और बड़े अफ़सर बनेंगे। इसके बाद, उन्होंने अपनी नौकरी के साथ-साथ मेहनत से पढ़ाई शुरू की और 2021 के UPSC नतीजों ने उनकी मेहनत का फल उन्हें दे दिया। रिंकू राही ने ना सिर्फ़ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है, बल्कि उन्होंने 683वीं रैंक भी हासिल की है।
रिंकू राही के इस हौसले और ईमानदारी को हमारा दिल से सलाम!
#Inspiring #UPSC #nevergiveup #RealHero #upscresult
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space