प्रदेश के किसानों के साथ छल करना बंद करें भूपेश सरकार : विकास केडिया
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रदेश के किसानों के साथ छल करना बंद करें भूपेश सरकार : विकास केडिया

रायगढ़ : पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास केडिया ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर किसानों के साथ छल व धोखेबाजी करने का आरोप लगाते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है जिसमें उन्होंने राजधानी रायपुर के जोरा ग्राम की घटना जहां ३० किलो के गोबर खाद की बोरी में २६ किलो खाद निकलने उसमें भी मिट्टी की मिलावट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खुलेआम सूबे के किसानों के साथ विश्वासघात व छल करने पर उतर आई हैं जो अब अति की सीमा पार कर गया है।
आगे भाजपा नेता ने भूपेश बघेल सरकार को किसान विरोधी सरकार करार देते हुए यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में काबिज कांग्रेस की सरकार खुलेआम किसान विरोधी नीतियां चला रही है जिससे प्रदेश के लाखों किसान व उनके परिजन त्रस्त हो चुके हैं और यही वजह भी हैं कि विगत कुछ वर्षों में प्रदेश के सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं बावजूद उसके सरकार अपनी मनमानी कर रही है।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ६२५ रुपए प्रति क्विंटल के दर से किसानों को यूरिया उपलब्ध करा रही है तो वहीं प्रदेश सरकार किसानों से ही २ रुपए प्रति किलो में गोबर खरीद रही हैं और उसी गोबर से तैयार वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर १००० रुपए प्रति ९० किलो की दर से घटिया, अमानक व मिट्टी मिला हुआ खाद उन्हें बाध्य कर बेच रही है और किसानों को लूटने का काम कर रही हैं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





