नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खरसिया थाना प्रभारी खांडेकर एवँ पुलिस टीम की सजगता से पेट्रोल पंप में लूट करने आये दो हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार, लूट की योजना विफल…. – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

खरसिया थाना प्रभारी खांडेकर एवँ पुलिस टीम की सजगता से पेट्रोल पंप में लूट करने आये दो हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार, लूट की योजना विफल….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

● खरसिया पुलिस की सजगता से पेट्रोल पंप में लूट करने आये दो हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार, लूट की योजना विफल….

● रायगढ़ से केटीएम बाइक पर पिस्टल, सिजर ब्लेड लेकर पूरी तैयारी के साथ लूटपाट करने पहुंचे थे हाइवे के पेट्रेल पम्प पर…

● गश्त दौरान खरसिया प्रभारी को हथियारबंद आरोपियों की मिली सूचना…

● मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भागते हुए आरोपी किए पिस्टल से फायर, पुलिस की दिलेरी और सूझबुझ से पकड़े गये लूटेरे….

● आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के साथ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज…

● आरोपियों से एक फायर किया पिस्टल, केटीएम बाइक, सिजर ब्लेड, एक चाइना मेड नकली पिस्टल, मोबाइल जप्त…

● आरोपी बताए “जल्द पैसे कमाना और रॉयल स्टाइल में लाइफ जीने के लिए” निकले थे लूटपाट करने….
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस DPR Chhattisgarh Raigarh District L Patle Pawar Thana Kharsia Raigarh CG Dial 112
रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के कुशल दिशा निर्देशन एवं एवं एडिशनल एसपी लखन पटले व एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर खरसिया पुलिस द्वारा एक बार फिर एक बड़ी घटना को घटित होने नहीं दिया गया । इसके पहले खरसिया क्षेत्र में डकैती की तैयारी को खरसिया पुलिस द्वारा ‍विफल किया गया है । वहीं कल रात पेट्रोल पंप में लूट की तैयारी के साथ रायगढ़ से बाइक पर पहुंचे दो आरोपियों को रात्रि गश्त दौरान खरसिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर तथा स्टाफ द्वारा सुरक्षा पूर्वक घेराबंदी कर पकड़ा गया है । मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बाइक छोड़ भागते हुए एक आरोपी ने पिस्टल से फायर किया, पुलिस टीम सुरक्षा उपाए अपना कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे हथियार, बाइक, मोबाइल आदि की जप्ती कर हत्या के प्रयास सहित आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 18-19/05/2022 के रात्रि थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर हमराह आरक्षक मुकेश यादव के साथ रात्रि गस्त पर थे । आज दिनांक 19.05.2022 के रात्रि 02.30 बजे मोबाईल पर सूचना मिला कि ग्राम बरगढ के शिव मंदिर के पास एक बिना नम्बर मोटर सायकल में दो व्यक्ति पिस्टल नुमा हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में छिपे हुए हैं । थाना प्रभारी द्वारा डॉयल 112 स्टाफ को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश देकर मौके पर पहुंचे । पुलिस टीम सुरक्षा उपाये अपना कर घटनास्थल की घेराबंदी करने लगी जिसे देख दोनों लड़के मोटर सायकल को छोडकर भागने लगे , पुलिस उनके समीप जाने का प्रयास की तो एक युवक पुलिस पार्टी पर पिस्टल से फायर कर दिया, जिसके जवाब में थाना प्रभारी दोनों को हथियार छोड़ने की चेतावनी दिया गया और दोनों का ध्यान हटते ही दौडा कर दोनो संदिग्धो को पकड़ा गया, जिसमें फायर करने वाले संदिग्ध ने अपना नाम विनय सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 20 साल निवासी संजय मैदान के पास रामभाठा रायगढ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ व दूसरे संदिग्ध ने अपना नाम अमित यादव पिता राजू यादव उम्र 24 साल निवासी राजीवनगर रायगढ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ बताया । जिनको थाने लाकर कड़ी पूछताछ करने पर बरगढ के पेट्रोल पंप में लूट करने की नियत से छिपना व रात्रि में सुनसान होने का इंतजार करना बताये । आरोपी विनय बताया कि 3 माह पहले रीवा शादी में गया था, जहां से पिस्टल लाया और जल्द रूपये कमाने और रॉयल स्टाइल से लाइफ जीने के लिये लूटपाट करने की योजना अपने साथी अमित यादव के साथ बनाकर खरसिया आना बताया । आरोपी विनय सिंह से एक 7.62 MM वाली पिस्टल मैग्जीन लगा फायर किया हुआ, एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाईल, एक बिना नम्बर KTM कंपनी का मोटर सायकल । आरोपी अमित यादव से एक नकली पिस्टल काला रंग, मेड इन चाईना लिखा, एक सिजर ब्लेड (डॉक्टर्स द्वारा ऑपरेशन के लिये इस्तेमाल किये जाने वाला) तथा मौके से एक 7.62 MM का खाली खोखा, एक बुलेट का टुकडा जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना प्रभारी द्वारा धारा 307,34 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, आरक्षक मुकेश यादव, डॉयल 112 आरक्षक चन्द्रसिंह राठिया, ERV वाहन चालक संजय पटेल की अहम भूमिका रही है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930