*🚩🚩भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर बिलासपुर में आज 4:30 बजे शीतला मंदिर दयालबंद से निकलेगी शोभायात्रा🚩🚩* *🚩🚩पण्डित देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में संध्या 7 बजे महाआरती का होगा आयोजन🚩🚩*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🚩🚩भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर बिलासपुर में आज 4:30 बजे शीतला मंदिर दयालबंद से निकलेगी शोभायात्रा🚩🚩*
*🚩🚩पण्डित देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में संध्या 7 बजे महाआरती का होगा आयोजन🚩🚩*
*🚩🚩शोभायात्रा में सभी विप्र-ब्राम्हण परिवारों को अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का किया गया आह्वान*
*🟥बिलासपुर🟥* विष्णुभगवान के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज बुधवार बिलासपुर के दयालबंद शीतलामाता मंदिर गांधी चौक बिलासपुर से शाम 4:30 बजे शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जो कि जूना बिलासपुर ,गोलबाजार,सदर बाजार,होते हुए पण्डित देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में शाम 7 बजे महा आरती के पश्चात ख्यातिप्राप्त कलाकारों के द्वारा भजन संध्या एवँ स्नेहभोज का आयोजन किया जाएगा।
भगवान श्री परशुराम जनमोत्सव के अवसर पर महा आरती उपरांत 1008 महंत श्री स्वामी विवेकगिरी महराज जी के द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा।
विप्र समाज के मार्गदर्शक,प्रेरणास्रोत विप्र जनों का सम्मान एवँ समाज के गौरवों का सम्मान किया जाएगा।
आज आयोजित होने वाले विशाल शोभायात्रा एवँ विभिन्न आयोजनों के तैयारी के लिए समग्र ब्राह्मण समाज एवँ परशु सेना के पदाधिकारी एवँ कार्यकर्ता जूटे हुए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space