घरघोड़ा के आदतन अपराधी जने कुर्रे व साथियों ने किया खुले आम चाकू बाजी*. जने कुर्रे,बबलू वारे,कल्लू,सहित अन्य लोगो के खिलाफ धारा 294,506,307,323,34 तहत मामला दर्ज ..
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*घरघोड़ा के आदतन अपराधी जने कुर्रे व साथियों ने किया खुले आम चाकू बाजी*

घरघोड़ा : घरघोड़ा पुलिस की जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 निवासी विकास ठाकुर अपने साथियों के साथ जय स्तभ चौक के महेंद्र चौधरी के पास खड़े थे तभी आरिफ खान, जने कुर्रे,बबलू वारे,कल्लू सहित अन्य लोग द्वारा गाली गलोच करते हुए चाकू निकाल कर जान लेवा हमला कर दिया और वहा से फरार हो गए,जिससे विकास ठाकुर के चेहरे पर गंभीर चोट आया है
घरघोड़ा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पहुंचकर शीघ्र विकास ठाकुर हॉस्पिटल इलाज के लिए रवाना कर दिया गया।उसके पश्चात विकास ठाकुर की रिपोर्ट पर आरिफ खान, जने कुर्रे,बबलू वारे,कल्लू,सहित अन्य लोगो के खिलाफ धारा 294,506,307,323,34 तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पासातासी की जा रही है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





