*🟥वायरल वीडियो🟥ऑर्डर के बदले तहसीलदार ने पक्षकार से मंगाया अंग्रेजी शराब ब्लेंडर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🟥वायरल वीडियो🟥ऑर्डर के बदले तहसीलदार ने पक्षकार से मंगाया अंग्रेजी शराब ब्लेंडर*
*🟥बिलासपुर🟥पक्षकार से ऑर्डर के बदले तहसीलदार ने मंगाया अंग्रेजी शराब….किसान को उसके मामले के निराकरण के लिए ब्लेंडर नाम के अंग्रेजी शराब लाने को कहा यह घटना मस्तूरी बिलासपुर का बताया जा रहा है। जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सबसे शर्मनाक बात यह है कि उक्त बेशर्म तहसीलदार के द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी के कुर्सी में बैठकर महिला कर्मचारी के सामने यह ऑर्डर (अंग्रेजी शराब ब्लेंडर लाने का दे रहा है) पर्दाफ़ाश न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नही करता है। लेकिन सोसल मीडिया में यह वीडियो तख़तपुर तहसीलदार का बताया जा रहा है। यदि यह वीडियो सही है तो न्यायपालिका की गरिमा को धूमिल करने वाले तहसीलदार के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space