रघुकुल क्षत्रिय समाज के द्वितीय कार्यकाल के अध्यक्ष का शपथ समारोह मंगल भवन मुंगेली में रखा गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष श्री भईया लाल जी ने अपना कार्यभार श्री गजानंद सिंह भुवाल को सौपा और अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रघुकुल क्षत्रिय समाज के द्वितीय कार्यकाल के अध्यक्ष का शपथ समारोह मंगल भवन मुंगेली में रखा गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष श्री भईया लाल जी ने अपना कार्यभार श्री गजानंद सिंह भुवाल को सौपा और अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
मुंगेली- आज दिनांक 12 अप्रैल को विधिवत रूप से रघुकुल क्षत्रिय समाज के द्वितीय कार्यकाल के अध्यक्ष का सपथ समारोह मंगल भवन मुंगेली में रखा गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष श्री भईया लाल जी ने अपना कार्यभार श्री गजानंद सिंह भुवाल को सौपा और अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई ।
*अध्यक्ष पद की सपथ लेते ही श्री गजानंद सिंह भुवाल (छिरहा वाले) ने सालों से जिसका स्वपन हर क्षत्रिय देखता आया है , उस स्वपन को पूरा करने का पहला कदम उठाया , यशश्वी वीर महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण की जगह का भूमि पूजन समाज के ह्रदय स्थल मुंगेली में किया गया जिसमें:-*
*मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष -हेमंत गोस्वामी*
*श्री गजानंद सिंह भुवाल*
*श्री भैया लाल सिंह*
*एवं समाज के वरिष्ठगण और युवा उपस्थित हुए ।।*
*ये राजपूतो क्षत्रिय के लिए अपार हर्ष औऱ उल्लाष का विषय था, श्री गजानद सिंह भुवाल जी का पहला कदम निश्चित ही युवायों में अपने समाज के प्रति और समाज के संस्कारों के प्रति आज के युवा पीढ़ी को एकजुट करेगा*
*आपने अपने जीवन काल में समुचित अथक प्रयास समाज के उत्कृष्ट विकास के लिए किए है निश्चित ही आपके नेतृत्व में रघुकुल क्षत्रिय समाज हिमालय के शिखर पर पहुंचेगा आराध्य प्रभु श्रीराम और हमारे राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रेरणाश्रोत हमारा गौरव महाराणा प्रताप का आशीर्वाद सदैव आपके और रघुकुल क्षत्रिय समाज के साथ हो !*
*जय जय श्री राम*🙏
कन्नौजिया क्षत्रिय समाज केंद्रीय समिति मुंगेली 2022 में संरक्षणगण पदेन सूची कुछ इस प्रकार तैयार की गई हैं।
संयोजक के रूप में- श्री लोकनाथ सिंह बैस, श्री महेंद्र सिंह, श्री नारायण सिंह, सुदामा सिंह, ओंकार सिंह लतु, नरेंद्र सिंह, मानस प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, वँशराज सिंह उमाकांत सिंह, रघुराज सिंह बैस,
अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष –
श्री गजानंद सिंह भुवाल (अध्यक्ष), श्री राघवेंद्र सिंह कछवाहा(कोषाध्यक्ष), राधाचरण सिंह परिहार (कार्यकारी अध्यक्ष)
उपाध्यक्ष – गौकरण सिंह परिहार, प्रकाश सिंह देवराज सिंह, रोशन परिहार दादू सिंह, आकाश सिंह परिहार, प्रफुल्ल सिंह,
श्री संतोष राठौर ( सचिव), हृदेश परिहार उपसचिव (उपसचिव), विश्वराज परिहार(सह सचिव), रघुवंश सिंह परिहार रक्कुल(सांस्कृतिक संयोजक),श्रीहरि सिंह (सांस्कृतिक सह संयोजक),पद्मराज सिंह सोलंकी(सांस्कृतिक प्रभारी)
पत्रिका समिति-
देवेंद्र परिहार, रामपाल सिंह, अत्रिप्रताप सिंह,सुरजीत सिंह ,रामचरित सिंह
महाराणा प्रताप उत्सव समिति-
गोकुलेश सिंह परिहार, यशवंत सिंह परिहार,राघवेंद्र सिंह, श्रीनिवास सिंह (पार्षद),विपिन सिंह,धनराज सिंह,सजंय सिंह
संगठन सचिव-
विकास सिंह राठौर,प्रदीप परिहार,चित्रकान्त सिंह,प्रमोद कल्लू,सोनासिंह,विश्वनाथ सिंह
प्रचार -प्रसार समिति –
नीलकमल सिंह, प्रहलाद सिंह, बृजकिशोर सिंह गगन,प्रद्युमन सिंह,अक्षत सिंह
विशेष आमंत्रित –
तरुण सिंह,रणजीत सिंह बघेल,पुष्पेंद्र परिहार,रामकिंकर परिहार, आलोक परिहार, प्रशान्त सिंह परिहार, आलोक सिंह
विधि सलाहकार –
राजमन सिंह,पुखराज सिंह,राणाप्रताप सिंह,मनीष दीक्षित,बिपिन सिंह,रवीं सिंह परिहार
कार्यकारणी सदस्य –
रामनाथ सिंह , बाबूलाल सिंह, जगदीश सिंह,भवानी सिंह,श्रीपाल सिंह,वीरेश सिंह, नवनीत सिंह, रोहित सिंह,रजनीकांत, आशिष सिंह, हर्षवर्धन सिंह परिहार।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space