नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *📕सूसाइड नोट में तथाकथित ट्यूशन मास्टर,वर्तमान में वेब पोर्टल पत्रकार अमित पांडेय सहित एक ठेकेदार,व नेता का नाम शामिल होने की बड़ी खबर* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*📕सूसाइड नोट में तथाकथित ट्यूशन मास्टर,वर्तमान में वेब पोर्टल पत्रकार अमित पांडेय सहित एक ठेकेदार,व नेता का नाम शामिल होने की बड़ी खबर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*📕रायगढ़📕तेज तर्रार पार्षद संजना शर्मा के आत्महत्या मामलें में कई खुलासे*

*📕सूसाइड नोट में तथाकथित ट्यूशन मास्टर,वर्तमान में वेब पोर्टल पत्रकार अमित पांडेय सहित एक ठेकेदार,व नेता का नाम शामिल होने की बड़ी खबर।*

*📕अमित पांडेय को गिरफ्तार कर की जा रही कड़ी पूछताछ,थाने में मिलनसार जनप्रतिनिधि के समर्थक जुटे📕*

*📕रायगढ़ जिले सहित प्रदेश में भी सत्ताधारी कांग्रेस का है राज,क्या कांग्रेसी राज में सँगठन से जुड़ी कांग्रेसी महिला पार्षद को मिलेगा न्याय?*

रायगढ़ –

बताया जा रहा है संजना शर्मा ने कल जहर सेवन किया था।आज अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। भर्ती होने के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो जाने से पूरे रायगढ़ में सनसनी सी फैल गई,चूंकि संजना शर्मा एक दिलदार मिलनसार पार्षद थी,सबकी आंखे नम हो गई चाहे भाजपा हो कांग्रेस याम जनता हो,पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इसी बीच एक सबसे बड़ी खबर निकल कर आई। महिला पार्षद ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था! विश्व सूत्रों के अनुसार इस सुसाइड नोट में कांग्रेसी नेता ठेकेदार समेत एक कथित पत्रकार अमित पांडेय का नाम शामिल है। मामला बहुत ही हाईप्रोफाइल है। पुलिस सरगर्मी से अपना काम कर रही है,लेकिन जिस तरह दूसरे मामलों में सूसाइड नोट तत्काल थ्रो किया जाता है सोशल मीडिया में इस मामले में ऐसा कुछ नही है,हो सकता है कोई बड़ा कारण हो,या जांच प्रभावित होने की कोई बड़ी वजह हो जिस कारण से सुसाइड नोट को अभी तक दबाकर रखा गया है।पुलिस पर निष्पक्ष कार्यवाही का बड़ा दबाव है।

अमित पांडेय गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही…

इस मामले में विश्वसनीय सूत्रों की माने तो पत्रकार अमित पांडेय को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ जारी है,वही एक ठेकेदार और नेता के नाम से अभी तक पर्दा नही हटा है,वैसे स्थानीय लोगों के मुंह पर दो तीन नाम है।

सुसाइड नोट में वेब पोर्टल के कथित पत्रकार ठेकेदार व कांग्रेसी नेता का नाम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाले जिले में बेटियाँ हो रही हैं प्रताड़ित सुरक्षा तो दूर की बात उन्हें गिद्ध नजर गाड़े कुछ छुटभैये जो खुद को पत्रकार कहतें है प्रताड़ित करने से बाज नही आये,बेहद चिंतनीय विषय है उन्हें अपनी जान तक से हाँथ धोना पड़ रहा है कुछ ब्लेकमेलरों को इस बात से कोई सरोकार नही कि उनके हरकत के कारण एक दबंग महिला जनप्रतिनिधि आज इस दुनिया से चली गई,कुछ लोग तो संजना ने निजी जीवन मे उसकी नजदीकी रिश्तों को इस घटनाक्रम में साथ लेकर चल रहे है,बहरहाल ये सब जांच का विषय है।पूरे मामले में प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग की बू आ रही है।पुलिस सरगर्मी से अपनी जांच की प्रक्रिया को आगे बढाते हुए सुसाइड नोट में लिखे एक नाम अमित पांडेय को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर चुकी है,अब एक नेता और ठेकेदार की बारी है जिनका जिक्र उस पत्र में है जिसे थानेदार के नाम संजना शर्मा ने आवेदन रूप में लिखा है।

बहरहाल पुलिस अपनी जांच तीव्रता से आगे बढ़ा रही है क्योंकि सत्ता धारी पार्टी की एक साफ छवि धारण करने वाली दबंग महिला पार्षद की इस आत्महत्या मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है,यहां एक जनप्रतिनिधि सुरक्षित नही है तो आम जनता के जान माल की सुरक्षा की बात ही बेमानी हैं।बताया जा रहा है संजना शर्मा एक स्ट्रांग महिला थी आत्महत्या जैसी बात किसी को पच नही रही है,फिर ऐसी कौन सी परिस्थितियाँ निर्मित हुई होंगी की उन्हें ये कदम उठाना पड़ा,आत्महत्या है या हत्या ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में सामने आयेगा क्योकि जहर सेवन के बहुत घण्टो बात शर्मा की मौत की पुष्टि कुछ समाचारों में प्रसारित प्रकाशित की गई हैं,गिरफ्तार हुए कथित पत्रकार से पूछताछ के बाद पुलिस की आधी परेशानी तो हल हो ही जायेगी,सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में जिनका नाम है उन्हें किसी हाल में पुलिस नही बख्शेगी,क्योंकि कांग्रेसी समर्थक थाने में निष्पक्ष जांच कर दोषी पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं,अब देखना है पुलिस कितनी जल्दी इस गुत्थी को सुलझाती है जिससे एक निर्दोष महिल्ला जनप्रतिनिधि को न्याय मिल सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930