आजादी के अमृत महोत्सव में 25 को रायगढ़ कथक की प्रस्तुति देंगी ज्योति श्री एवं स्नेहा…
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आजादी के अमृत महोत्सव में 25 को रायगढ़ कथक की प्रस्तुति देंगी ज्योति श्री एवं स्नेहा*

भारत के आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना सुश्री ज्योति श्री बोहिदार वैष्णव व स्नेही परिमिता स्वाईन रायगढ़ कथक घराने की प्रस्तुति देंगी नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कु.ज्योतिश्री शिव वंदना के साथ शुद्ध कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना सुश्री वासंती वैष्णव की पुत्री तथा शिष्या एवं पंडित सुनील वैष्णव प्रतिनिधि कलागुरु रायगढ़ घराना के सानिध्य में कथक की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक गोल्ड मेडल प्राप्त ज्योतिश्री भारत के प्रतिष्ठित मंच जैसे राजिम महोत्सव मल्हार महोत्सव जाजल्यदेव महोत्सव ,चक्रधर समारोह ,राज्योत्सव रायपुर ,राष्ट्रीय कत्थक सेमिनार ग्वालियर , कल्याण समारोह राजनांदगांव ,एक्सीलेंट टैलेंट नॉमिनी ,राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव हैदराबाद , म्यूजिक सर्कल राउरकेला, नृत्य प्रतिभा उत्सव रायपुर ,छत्तीसगढ़ शासन की तरुणाई ,मैनपाट उत्सव , दिल्ली आगरा, पुणे, सोलन हिमाचल प्रदेश , शिमला सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल ओलंपियाड स्पेन युरोप, नादम डांस फेस्टिवल दुबई, इंडो नेपाल सरकार द्वारा आयोजित डांस फेस्टिवल वीरगंज, काठमांडू, नेपाल जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रस्तुति देती आ रही है अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल प्राप्त ज्योतिश्री, प्रतिभा अवार्ड ,
मीरा सम्मान आगरा ,नटराज गोपी कृष्ण अवार्ड, कला तिलक सम्मान ,मेघावी रत्न सम्मान जैसे अनेक साम्मानो से नवाजी गई हैं अपनी माता सुश्री वासंती वैष्णव व गुरू पंडित सुनील वैष्णव के सानिध्य में ज्योतिश्री कथक की नई ऊंचाइयों को छूने हेतु अग्रसर है
रायगढ़ कथक घराने की घरानेदार प्रस्तुति के दूसरे क्रम में नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय रायगढ़ की छात्रा एवं कथक के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ का नाम रोशन करने वाली प्रतिभावान कथक नृत्यांगना सुश्री स्नेहा परिमिता स्वाईन कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्नेहा श्री अजीत कुमार स्वाईन एवं श्रीमती सुनैना स्वाइन की पुत्री हैं स्नेहा अपने गुरु श्री शरद वैष्णव के निर्देशन में शिव स्तुति पारंपरिक कथक नृत्य जिसमें उठान ,थाट ,थोड़े ,परन ,रायगढ़ घराने की बंदिशें ,लयकारी एवं महाराजा चक्रधर सिंह की रचना पर भाव प्रस्तुत करेंगी चक्रधर समारोह ,शिमला ,आगरा दुर्ग ,कटक ,मथुरा ,भिलाई जैसे देश के प्रतिष्ठित मंच में प्रस्तुति दे चुकी स्नेहा नित्यश्री सम्मान से सम्मानित है तथा कथक के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हेतु भारत सरकार की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु चयनित हुई है जिसके अंतर्गत स्नेहा अपने गुरु श्री शरद वैष्णव के सानिध्य में कथक नृत्य के बारीकियों का सुक्ष्मता से अध्ययन कर रही है तथा रायगढ़ कत्थक को आत्मसात् कर रायगढ़ कथक को उच्चतम स्थान तक ले जाना चाहती हैं
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





