*खरसिया -गोरपार सनसनी खेज हत्या मामले में,चौकी के सामने धरने पर बैठे परिजनों ने SDOP खरसिया के आश्वासन पर धरना किया समाप्त।शव को PM के बाद खरसिया अस्पताल से मृतक डेविड के गृहग्राम गोरपार ले जाया गया,अंतिम संस्कार हेतु*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खरसिया- ब्रेकिंग
CG NEWS LIVE BREKING
कल होली की रात ग्राम गोरपार निवासी डेविड राठिया निर्मम हत्या कर दी गई थी,जिसके विरोध में डेविड राठिया के परिजन और शुभचिंतक खरसिया चौकी के मुख्य गेट पर धरने में बैठ गए थे,परिजनों का आरोप था कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो जाये, तदुपरान्त हम शव को अस्पताल से ले जाएंगे,इसी मांग को लेकर चौकी में धरने में बेठे हुए थे।डेविड के परिजन हेमसिंह राठिया ने हत्या की मुख्य वजह शराब को बताया है,राठिया ने कहा कि गांव में बनने और बिकने वाली शराब पर पुलिस का कोई नियंत्रण नही है जिस वजह से आज हमारे घर का चिराग बुझ गया।परिजनों ने पुलिस पर अन्य लोगों के नाम नही जोड़ने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने उन्हें पूरी प्रक्रिया के बाद नाम जुड़ना तय बताया।
खरसिया sdop,थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी मौके पर थे धरने में बेठे लोगों की मांगो को सुनकर sdop ने उन्हें आश्वासन दिया कि सारे आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे आप सभी पुलिस को सहयोग करें,sdop ने कहा आप सभी अपनी ऊर्जा गलत जगह जाया कर रहें है,हम कार्यवाही आगे बढ़ा रहें हैं,नामजद जिनके भी नाम है सारे आरोपी 24 घण्टे के भीतर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
खरसिया थाना प्रभारी ने भी धरने में बैठे मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया औऱ धरना समाप्त कर पुलिस को सहयोग करने का आग्रह किया परिजनों से जोबी थाना प्रभारी की सीधी बात कराकर उन्हें बताया कि 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है बचे तीन भी जल्द पकड़े जाएंगे, sdop थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी खरसिया से विशेष आश्वासन और पूर्ण सहयोग करने के निवेदन के बाद परिजनों ने चौकी से धरना समाप्त किया और खरसिया सिविल अस्पताल से शव को लेकर ग्राम गोरपार के लिए रवाना हो गए हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space