खरसिया📕होली के रात 9 बजे खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरगढ़ खोला खम्हार में 27 वर्षीय युवक डेविड राठिया पिता स्व.तामरेश्वर राठिया की ब्लेड मारकर हत्या
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕पर्दाफ़ाश न्यूज बड़ी खबर📕*

*📕खरसिया📕होली के रात 9 बजे खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरगढ़ खोला खम्हार में 27 वर्षीय युवक डेविड राठिया पिता स्व.तामरेश्वर राठिया की ब्लेड मारकर हत्या किए जाने की सनसनी खेज घटना सामने आई है।*

खरसिया विकास खण्ड के ग्राम खम्हार हाईस्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। उक्त घटना लगभग 9 बजे के आसपास घटित हुई ,युवक के गले मे धारदार हथियार से वार किया गया मुख्य नस कट जाने एवं अतिरिक्त रक्त स्राव के कारण मौत हो गई। घटना के बाद युवक को बाइक में ही बैठा के आरोपी फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जहां युवक के परिजनों के द्वारा निजी वाहन से युवक को खरसिया सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.पी पटेल एवं डॉ ललिता राठिया ने युवक के अतिरिक्त रक्त स्राव के कारण युवक की मौत होने की पुष्टि की गई। फिलहाल आदिवासी अंचल में 27 वर्षीय युवक की हत्या की उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पूरा दिन होली शांति पुर्ण निपटने के बाद अचानक उक्त घटना ने खरसिया क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है।
युवक का शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल मृत युवक(क्लर्क) डेविड राठिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
मृत युवक बीजेपी वरिष्ठ नेता हेमसिंह राठिया का नाती बताया जा रहा है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





