03अप्रैल को होगा मानिकपुरी पनिका समाज का सामाजिक चुनाव*

|
*03अप्रैल को होगा मानिकपुरी पनिका समाज का सामाजिक चुनाव*
विगत दिनांक 12/03/2022 को ग्राम गिण्डोला (खरसिया) में हुई मानिकपुरी पनिका समाज की जिलास्तरीय बैठक में उक्त आशय के निर्णय लिए गए। लोकतांत्रिक पद्धति से होने वाले इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव के पदों हेतु नामांकन आवेदन सभी ब्लॉक एवं नगर पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के पास 19 मार्च से 23 मार्च तक प्राप्त एवं सशुल्क जमा किए जा सकते हैं। नामांकन शुल्क पदवार क्रमशः अध्यक्ष हेतु सात हजार रू.,उपाध्यक्ष हेतु पांच हजार रू., कोषाध्यक्ष, सचिव तथा सहसचिव हेतु तीन-तीन हजार रू. निर्धारित किया गया है। नामांकन हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच 24 मार्च को होगी। तथा नामांकन फार्म 25 मार्च को शाम 05 बजे तक वापिस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिन्ह का वितरण 26 मार्च को तथा 03 अप्रैल को मतदान होगा। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। उक्त निर्वाचन के संचालन हेतु प्रदेश निर्वाचन समिति द्वारा श्री मंथिर दास महन्त जी (अधिवक्ता) खरसिया एवं श्री बरदास मानिकपुरी जी बरमकेला द्वय को जिला निर्वाचन प्रभारी का दायित्व निर्वहन हेतु आग्रह किया गया है। रायगढ़ जिला मानिकपुरी पनिका समाज के निर्वाचन के संबंध में आयोजित कई बैठक दि.12/09/2021 कोतरा (रायगढ़), 13/02/2022 भद्रापाली (रायगढ़), एवं 27/02/2022 जैमुरा (खरसिया) आदि में बैठक सूचना प्राप्ति के बावजूद भी उपस्थित न होना और जिला चुनाव के संबंध में अनाधिकृत रूप से चुनावी लेटरपेडबाजी समाचार वायरल करने से आहत समाज श्री लोकनाथ महन्त बाजीराव पारा रायगढ़ के समस्त चुनावी गतिविधियों का बहिष्कार करते हुए उपरोक्तानुसार मानिकपुरी पनिका समाज जिला रायगढ़ के लिए सामाजिक चुनाव की सूचना जारी किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space